Ranbir Kapoor Alia Bhatt Kesariya Song: बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. हर कोई अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. कुछ दिन पहले ब्रह्मास्त्र का केसरिया सॉन्ग (Kesariya Song) रिलीज किया गया था, जिसमें हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने प्यार का जलवा बिखरते हुए नजर आ आए. अब ब्रह्मास्त्र के इस केसरिया गाने ने यूट्यूब पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
केसरिया गाने ने बनाया रिकॉर्ड
गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दरअसल अप्रैल में इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों के दिलों छू लिया था. इसके बाद 15 जुलाई को ब्रह्मास्त्र के इस लव एंथम का फुल वर्जन रिलीज किया. जिसने रिलीज होते हुए सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. आलम यह रहा कि ये केसरिया गाना लोगों की जुबान आने लगा है. अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के केसरिया गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. जिसके तहत केसरिया गाने ने रिलीज के दो सप्ताह बाद यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. इस गाने की सफलता ने ये बता दिया है कि वास्तव में ब्रह्मास्त्र का केसरिया इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
ट्रेंड में नंबर 1 केसरिया
यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज का करिश्माई आंकड़ा पार करने के बाद भी ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाना (Kesariya Song) सफलता की नई-नई ऊंचाईयां छू रहा है. आलम यह के दो वीक के बाद भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का केसरिया गाना यूट्यूब पर नंबर 1 की पोजिशन पर ट्रेंड कर रहा है. ये कहना गलता नहीं होगा कि हकीकत में केसरिया सॉन्ग इस साल का लव एंथम बन चुका है. 100 मिलियन व्यूज के अलावा ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के इस गाने को 27 लाख लोगों ने लाइक भी किया है.
क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी..
Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई'