Brahmastra Movie: बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा बज बना हुआ है कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी.
इस बीच अब ब्रह्मास्त्र की रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के संभावित आंकड़े सामने आए हैं, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ब्रह्मास्त्र ओपनिंग पर 25-30 करोड़ की कमाई करेगी.
ओपनिंग डे पर ब्रह्मास्त्र करेगी धमाल
गौरतलब है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर के बाद ये पता लग गया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल जरूर दिखाएगी. गौर किया जाए तो ब्रह्मास्त्र के ओपनिंड डे बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की तरफ तो हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी पेश की है.
बतौर सुमित बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के मौके पर 25 से 30 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इसके अलावा चर्चा की जाए ब्रह्मास्त्र के वीकेंड कलेक्शन की तरफ तो वह लगभग 80-90 करोड़ के बीच रह सकता है.
क्या संजू से आगे निकलेगी ब्रह्मास्त्र
दरअसल रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म संजू (Sanju) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. आलम ये था कि फिल्म संजू ने ओपनिंग डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी.
ऐसे में हर तरफ ये चर्चा तेज हो रही है कि हो सकता है रिलीज के पहले दिन ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म संजू को पीछे छोड़ दे. मालूम हो कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र इस सप्ताह 9 सितंबर को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र की एक लाख से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'गुडबाय' का मजेदार अंदाज में किया प्रमोशन, बताया कब आएगा ट्रेलर