Brahmastra Official Budget Is Over 400 Crores!: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. यह फिल्म अब रिलीज से कुछ ही दिन दूर है. इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है. ऐसे में जाहिर है फिल्म का बजट भी मामूली नहीं होगा. फिल्म के बजट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. 


आने वाले 9 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म के हर एक फ्रेम पर खर्च दिखाई देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की मेकिंग में निर्माताओं को 410 करोड़ रुपये का खर्च आया है. बड़ी बात यह है कि इस बजट में प्रमोशन और फिल्म को थियेटर में लाने की कीमत शामिल नहीं है. फिल्म पर इतना खर्च करने के पीछे मेकर्स का मानना है कि दर्शकों को इस फिल्म से ऐसा अनुभव पर्दे पर मिलेगा जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखा होगा.


फिल्म की टीम को ब्रह्मास्त्र पर है पूरा भरोसा
सामने आई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डिज्नी और धर्मा प्रोडक्शंस की पूरी टीम को भरोसा है कि ब्रह्मास्त्र न सिर्फ लोगों के दिलों में बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जादू बिखेरेगी. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शिवा नाम के ऐसे युवक की भूमिका में हैं, जिसके पास जादुई ताकतें हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम रोल में नजर आएंगे.


कैसे बढ़ा फिल्म का बजट?
बता दें कि यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज टलती रही और फिल्म का बजट बढ़ता चला गया. ऐसे में फिल्म के स्टारकास्ट की फीस भी कुछ कम नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लीड रोल के लिए रणबीर कपूर ने 25-30 करोड़ रुपये फीस ली है. वहीं आलिया ने 10-11 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. 


यह भी पढ़ें-


Cuttputalli: अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, एक्टर बोले- 'कभी-कभी किलर की तरह सोचना पड़ता है'


स्ट्रगल के दिनों में कपड़ों की दुकान पर काम करके किया गुजारा, अब करोड़ों के मालिक हैं Kiccha Sudeep