Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल
Ranbir Alia Throwback Photo : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब तक दोनों की खूबसूरत वेडिंग फोटोज़ वायरल हो रही हैं.
![Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल Ranbir Kapoor Alia Bhatt Throwback Romantic Photo Viral after Wedding Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/fc6d43cbbcc21340303112c526679f90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Alia Photo : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब तक दोनों की खूबसूरत वेडिंग फोटोज़ वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपल इतना खूबसूरत लग रहा है कि फैंस नज़र ही नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं अब शादी की खूबसूरत तस्वीरों के बीच रणबीर और आलिया की एक 18 साल पुरानी तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों साथ में बैठे हुए खोए-खोए से नज़र आ रहे हैं.
वैसे आपको बता दें कि उस वक्त रणबीर-आलिया एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे.फोटो में रणबीर अपने चेहरे पर हाथ रेखे बैठे हैं और आलिया उनके कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं. दोनों भले ही तब एक दूसरे को डेट ना कर रहे हों, लेकिन तस्वीर में दोनों की एक खूबसूरत सी बॉन्डिंग नज़र आ रही है.ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है.
खबरों की मानें तो ये फोटो साल 2004 की है जब रणबीर कपूर, 'ब्लैक' फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे और आलिया भट्ट फिल्म का ऑडिशन दे रही थीं. कहा जा हा है कि ये तस्वीर आलिया के लिविंग रूम में भी लगी हुई है. देखें.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को शादी की थी. शादी में केवल घरवाले और कुछ करीबी ही मौजूद थे. शादी के बाद लोग ये जानने को बेचैन थे कि अब दोनों हनीमून पर कहां जाएंगे. लेकिन रणबीर-आलिया हनीमून पर ना जाकर अपने-अपने काम पर वापस लौट गए हैं. आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग शुरू कर दी है और रणबीर ने 'एनीमल' की.
View this post on Instagram
KGF 2 की सक्सेस के बीच राम चरण ने लिखा पोस्ट, यश की परफॉर्मेंस के लिए कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)