Alia Ranbir Wedding: पूरी होने जा रही है आलिया भट्ट की ख्वाहिश, छोटी उम्र में ही रणबीर कपूर को लेकर कही थी ऐसी बात
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आज से दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. कम लोग जानते होंगे कि, इस दिन का एक्ट्रेस को बचपन से इंतजार था.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. दोनों के परिवारवाले प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए वास्तु पहुंच चुके हैं. फैंस भी कपल की शादी से जुड़ी हर खबर का अपडेट जानने के लिए बेताब हैं. जहां एक तरफ दोनों की शादी से जुड़ी झलकें सामने आ रही हैं, वहीं दोनों के कुछ पुराने वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक आलिया का पुराना वीडियो इस समय छाया हुआ है.
सामने आई वीडियो में आलिया भट्ट रणबीर से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आलिया बता रही हैं कि जब वह रणबीर कपूर से पहली बार मिली थीं तो कितनी बड़ी थीं और उनके दिमाग में क्या चल रहा था. वीडियो में वह कह रही हैं, 'जब मैं रणबीर से पहली बार मिली तो मैं 11 साल की थी. मैं इतनी शर्मीली थी कि मुझे उनके कंधे पर अपना सिर रखना था और मैं ऐसा नहीं कर पाई'. यह उस समय की बात है जब आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के लिए ऑडिशन देने के लिए गई थीं और इस फिल्म को रणबीर असिस्ट कर रहे थे.
View this post on Instagram
अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि रणबीर आलिया के बचपन का क्रश रह चुके हैं. खुद आलिया इस बात को कबूल कर चुकी हैं कि जब उन्होंने रणबीर को पहली बार स्क्रीन पर देखा था तो उसी दिन फैसला ले लिया था कि वह रणबीर से ही शादी करेंगी. हालांकि, तब आलिया काफी छोटी थीं. मगर देखा जाए तो आज उनके बचपन का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. आज हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के बाद कल यानी 14 अप्रैल को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि, शादी की रस्में बांद्रा वाले घर वास्कु पर हो रही है, जबकि शादी कृष्णाराज बंगले पर होगी, जो दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा थी.
यह भी पढ़ें- जब दो बार अजय देवगन को खानी पड़ी थी जेल की हवा, सिंघम ने कहा 'अब मेरी छवि अच्छी है..