Alia Bhatt Baby: आलिया भट्ट की जिंदगी में आई नन्ही परी, नानी सोनी राजदान ने कहा- 'हमारी खुशियां पूरी हो गईं'
Soni Razdan Post: आलिया भट्ट मां बन चुकी हैं और कपूर खानदान के साथ-साथ भट्ट परिवार में भी खुशी का माहौल है. नन्ही मेहमान की नानी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
![Alia Bhatt Baby: आलिया भट्ट की जिंदगी में आई नन्ही परी, नानी सोनी राजदान ने कहा- 'हमारी खुशियां पूरी हो गईं' ranbir kapoor alia bhatt welcomes baby girl soni razdan emotional post for grand daughter Alia Bhatt Baby: आलिया भट्ट की जिंदगी में आई नन्ही परी, नानी सोनी राजदान ने कहा- 'हमारी खुशियां पूरी हो गईं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/c17081fffd4fdc4562842b58681ff9911667727136396353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Soni Razdan Post For Alia's Baby Girl: 6 नवंबर 2022.. कपूर खानदान और भट्ट फैमिली के लिए यह सबसे खास तारीख है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. इस समय परिवार वालों से लेकर कपल के चाहने वाले भी इन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं. सोशलमी डिया पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इन्हें दिल खोलकर शुभकामनाएं दी हैं. वहीं अब नन्ही मेहमान की नानी यानी सोनी राजदान ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.
नानी सोनी राजदान ने किया पोस्ट
बेटी आलिया भट्ट खुद मां बन गई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने आलिया के मां बनने पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'ये बहुत खुशी का दिन है! इस अद्भुत तोहफे और आशीर्वाद के लिए जिंदगी का बहुत-बहुत आभार. सभी के प्यार व शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद. हमारी खुशियां पूरी हो गईं'. मां बनने के बाद आलिया ने लायन फैमिली की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की थी. ऐसे में सोनी राजदान ने अपनी बेटी के ही पोस्ट को रीपोस्ट किया है.
View this post on Instagram
मां जैसी यानी मासी शाहीन भट्ट हुईं भावुक
कहते हैं मासी का औहदा बिल्कुल मां की तरह होता है. ऐसे में मां बनीं आलिया भट्ट की तरह ही उनकी छोटी बहन शाहीन के लिए भी यह बेहद खुशी का पल है, जहां वह अपने आसूओं को रोक नहीं पा रही हैं. उन्होंने आलिया के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है, 'मैं शायद कभी अपने आसूंओं को रोक नहीं सकती. हमारी नन्ही सी जान आखिरकार यहां है और इसी के साथ जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है'. शाहीन के इस पोस्ट पर दिया मिर्जा, श्वेता बच्चन और अनुष्का रंजन जैसे कई सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
मालूम हो कि, आलिया भट्ट ने मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपनी बेबी गर्ल को जन्म दिया है.
यह भी पढ़ें- Watch: बेटी के जन्म के बाद सामने आया आलिया भट्ट का क्यूट बचपन, जी भर के देखने को चाहेगा दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)