एक्सप्लोरर
रणबीर कपूर ने सबके सामने आलिया संग कबूल किया अपना 'इश्क वाला लव', देखें रोमांटिक डांस VIDEO
Zee Cine Awards 2019: इस अवॉर्ड नाइट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाथों में हाथ डाले नजर आए. वहीं दोनों ने स्टेज पर एक रोमांटिक नंबर पर डांस भी किया जिसकी वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
![रणबीर कपूर ने सबके सामने आलिया संग कबूल किया अपना 'इश्क वाला लव', देखें रोमांटिक डांस VIDEO ranbir kapoor and alia bhatt perform a romantic dance in zee cine awards watch video रणबीर कपूर ने सबके सामने आलिया संग कबूल किया अपना 'इश्क वाला लव', देखें रोमांटिक डांस VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/20101104/ranvir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zee Cine Awards 2019: बीती रात मुंबई में हुए जी सिने अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस खास शाम की कुछ खास तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान आलिया और रणबीर हाथों में हाथ डाले अवॉर्ड फंक्शन से निकलते भी नजर आए.
इतना ही नहीं इस अवॉर्ड नाइट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने स्टेज पर साथ में परफॉर्म भी किया. दोनों ने स्टेज पर आलिया की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'इश्क वाला लव' पर डांस किया. दोनों की परफॉर्मेंस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है और फैंस भी इसपर लगातार मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं.
Wait for it! ???? @aliaa08 #RanbirKapoor#ZeeCineAwards2019 pic.twitter.com/xlManSERMK
— Zee Cine Awards (@ZeeCineAwards) March 19, 2019
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि सिर्फ परफॉर्मेंस के लिए वो इस अवॉर्ड के टेलिकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो इन दोनों को साथ में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. 'संजू' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणबीर कपूर को इस उनकी फिल्म 'संजू' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. साल 2018 में आई फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर ने ऑनस्क्रीन बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई की थी. अब इसी फिल्म में अपने किरदार के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रिसीव करते हुए रणबीर कपूर ने फिल्मकार राजकुमार हिरानी को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, राजकुमार हिरानी एक शानदार फिल्ममेकर हैं. वो एक बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं. मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया.
वहीं, आलिया भट्ट को भी फिल्म 'राजी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ये फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी पर आधारित थी जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था. राजी को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स दोंनों ही ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था."@RajkumarHirani you're such an amazing filmmaker,you're such an amazing human being and I thank you from the bottom of my heart":#RanbirKapoor After winning the best actor award for #Sanju #ZeeCineAwards2019 pic.twitter.com/Ia0EcFktg8
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) March 19, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)