शादी की खबरों के बीच साथ में छुट्टियां मना रहे रणबीर-आलिया, लंदन से सामने आईं तस्वीरें
शादी की खबरों के बीच आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस समय लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: शादी की खबरों के बीच आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस समय लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं. बीते दिनों आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, तभी से ही ये अटकलें लगना शुरू हो गया था कि ये दोनों साथ में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. अब इस सब के बीच अब आलिया और रणबीर की साथ में लंदन से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. ये तस्वीरें उन्ही के फैंस के द्वारा पोस्ट की गई हैं.
आलिया और रणबीर की साथ में ये तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में आलिया और रणबीर को साथ में देखा जा सकता है. इस दौरान आलिया सफेद रंग की टी-शर्ट में देखा जा सकता है. वहीं, रणबीर कपूर ग्रे रंग की टी शर्ट में नजर आ रहे हैं.
यही नहीं, इन दोनों की साथ में एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें ये दोनों फैंस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इन दोनों की ये तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें रणबीर कपूर को एक फैन के साथ देखा जा सकता है. इस तस्वीर में आलिया भट्ट पिंक कलर की वुलन जैकेट में देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि बीते दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का एक नकली कार्ड सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था. जिसमें लिखा हुआ था कि ये कपल जनवरी में एक दूसरे से शादी करने वाला है.
हालांकि इन खबरों पर आलिया का रिएक्शन भी कम मजेदार नहीं था. एयरपोर्ट पर जब पैपराजी ने जब आलिया भट्ट से पूछा कि क्या ये खबर सच है? इसके जवाब में आलिया का रिएक्शन काफी मजेदार था. उन्होंने इसके जवाब में पहले तो जोर-जोर से हंसने लगीं, इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं क्या कहूं अब. बाद में आलिया ने इन खबरों को नकार दिया.