Ranbir Alia: क्या रणबीर ने आलिया के लिए बुक कर लिया है अस्पताल? इस दिन अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं एक्ट्रेस
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही मम्मी पापा बनने के फेज को भी एन्जॉय कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस की डिलीवरी से जुड़ी अहम खबर सामने आई है.
![Ranbir Alia: क्या रणबीर ने आलिया के लिए बुक कर लिया है अस्पताल? इस दिन अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं एक्ट्रेस ranbir kapoor and alia bhatt to become parents in december actress delivery date by the end of the year Ranbir Alia: क्या रणबीर ने आलिया के लिए बुक कर लिया है अस्पताल? इस दिन अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/73fd6573d5b1665c3c206216fd2b62d61659862353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia And Ranbir To Become Parents In December: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां दोनों अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जुटे हैं, वहीं कपल अपने पेरेंट्स बनने के फेज को भी एन्जॉय कर रहे हैं. जब से एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है, तभी से फैंस के बीच आए दिन इसी बात की चर्चा रहती है. इनके चाहने वाले यह जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस आखिर कब मां बनेंगी.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने बेबी बंप के साथ लगातार फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस की भी फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने तारीफ की. हाल ही में वह अपने पति और एक्टर रणबीर कपूर के साथ तस्वीरें क्लिक कराती दिखीं थी. इनकी तस्वीरों के साथ ही एक खबर भी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए रणबीर ने अस्पताल बुक कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह खार इलाके के सबसे मशहूर अस्पताल में बच्चे को जन्म देंगी. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आलिया अभी 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं और वह साल के आखिर यानी दिसंबर महीने में अपने बच्चे का स्वागत कर सकती हैं.
कपूर फैमिली है बेहद एक्साइटेड
कुछ वक्त पहले आलिया ने अपनी सोनोग्राफी (Alia Pregnancy News) की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके बाद से ही कपूर खानदान (Bollywood Kapoor Family) बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)