नई दिल्ली: ऐसी खबरें हैं कि अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पैरेंट्स जल्द ही डिनर पर एक दूसरे से मुलाकात करने वाले हैं. वजहें भी सामने आ गई हैं. ये दोनों एक्टर्स एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं और अब इनका परिवार चाहता है कि ये दोनों जल्द ही अपने रिलेशनशिप को एक मोड़ दें. ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों सितारे अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आलिया और रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही दोनों परिवार मिलेंगे.

रणबीर की मां नीतू के साथ एक बार आलिया भट्ट डिनर पर नज़र आईं थीं. इसके अलावा नीतू अक्सर ही आलिया की तस्वीरों पर कमेंट करती रहती हैं. आलिया के साथ नीतू की ये बॉन्डिंग बहुत कुछ बयां करती है.



बता दें कि आलिया पहले ही रणबीर कपूर को अपने पापा महेश भट्ट से मिलवा चुकी हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी एबीपी न्यूज़ ने आपको दिखाई थीं. कुछ दिनों पहले जब महेश भट्ट से आलिया और रणबीर के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैंने कभी अपने बच्चों से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं की. वे बड़े हो चुके हैं और यह उनका फैसला है. मैं कभी भी सार्वजनिक रूप से इस बारे में बात करके उन्हें शर्मिंदा नहीं करना चाहता. वे चाहें तो इसके बारे में बात करें या नहीं ये उनका फैसला है. वह अपनी लाइफ में जो भी फैसले लेना चाहें ले सकते हैं, मैं उनके साथ हूं.''



आलिया और रणबीर ने कभी खुलकर इस मामले में बात नहीं की है. लेकिन आलिया की सोशल मीडिया टाइमलाइन खुद ही उनके प्यार की कहानी बयां करता है. हाल ही में आलिया ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसे रणबीर कपूर ने क्लिक किया था.