VIral Video: पिता की पहली पुण्यतिथि पर रणबीर कपूर हुए पैपराजी पर गुस्सा, बोले- ये गलत कर रहे हो
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पैपराजी पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें अपनी बिल्डिंग में घुसने से मना कर रहे हैं.
एक दिन पहले बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि थी. इस मौके पर उनके बेटे और एक्टर रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर से मिलने पहुंचे थे. आलिया भट्ट भी उनके साथ कार में दिखाई दीं. इसके बाद दोनों के कार से निकलते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने लगे. इसे लेकर रणबीर कपूर पैपराजी पर भड़क गए.
रणबीर कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर ने उन्हें फोटो और वीडियो लेने से मना किया. वह कहा,"ये गलत कर रहे हो, बिल्डिंग में मत आओ." इसके बाद पैपराजी ने उनसे माफी मांगी.
यहां देखिए रणबीर कपूर का वायरल वीडियो-
View this post on Instagram
पुण्यतिथि पर नहीं हुआ पूजा या हवन का आयोजन
कोरोना वायरस महामारी के हालात को देखते हुए ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि पर कोई आयोजन नहीं हुआ है. पिछले साल 30 अप्रैल को रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के वक्त वहां आलिया भट्ट भी मौजूद थी. आलिया कपूर फैमिली के सुख-दुख और हर मौके पर साथ खड़ी दिखाई देती हैं.
फैंस के दिलों में रहेंगे जिंदा
ऋषि कपूर जन्म से ही अभिनेता थे, कहा जाता है कि जब उन्होंने चलना शुरू ही किया था तब वो आइने के सामने जाकर तरह-तरह की शक्लें बनाया करते थे. ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक शानदार फिल्में की. ऋषि कपूर आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैंस के दिलों में रहेंगे.
कंजूस थे ऋषि कपूर- नीतू कपूर
नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर की कंजूसी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था, "खाने में चिंटू कोई कंजूसी नहीं बरतते थे. मुझे याद है जब हम न्यूयॉर्क गए थे तो वो मुझे महंगे से महंगे रेस्तरां में ले जाया करते थे और एक खाने पर सैकड़ों डॉलर खर्च कर दिया करते थे, लेकिन मामूली चीजों पर खर्च करने में उनकी जान निकलती थी. एक बार न्यूयॉर्क में ही अपने अपार्टमेंट में वापस लौटते हुए मैं सुबह की चाय के लिए दूध की एक बोतल खरीदना चाहती थी. उस समय आधी रात हो चुकी थी लेकिन चिंटू सिर्फ इसलिए दूर की एक दुकान पर गए क्योंकि वहां दूध 30 सेंट सस्ता मिल रहा था."
ये भी पढ़ें-