बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ेंगे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, दोनों में से किसकी फिल्म मारेगी बाजी?
Ranbir-Alia Film: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. आलिया की हार्ट ऑफ स्टोन और रणबीर की एनिमल साल 2023 में एक ही दिन रिलीज होने से क्लैश करेंगी.
![बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ेंगे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, दोनों में से किसकी फिल्म मारेगी बाजी? Ranbir Kapoor' Animal and Alia Bhatt's Heart of Stone will release on the same day on 11 August 2023 बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ेंगे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, दोनों में से किसकी फिल्म मारेगी बाजी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/a87c33fdbb7f2abe0e9fb60dbc9d995f1674113329507209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir-Alia Upcoming Film Clash: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर रियल लाइफ जोड़ी है. दोनों ने ही कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. वहीं हाल ही में पैरेंट्स बने रणबीर- आलिया अब अपनी फिल्मों को लेकर भी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वैसे दिलचस्प बात ये है कि साल 2023 में हसबैंड-वाइफ की मोस्ट अवेटेड फिल्में एक ही दिन पर रिलीज हो रही हैं. यानी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्में क्लैश होंगी.
आलिया भट्ट की हॉलीवुड फिल्म 11 अगस्त को होगी रिलीज
बता दें कि आलिया भट्ट ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में गैल गैडोट, जेमी डॉर्नन और कई स्टार्स हैं. आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में फिल्म के लिए शूटिंग की थी. ट्रेलर जारी होने के बाद से फैंस आलिया की हॉलीवुड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में, ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस ने अपने हॉलीवुड डेब्यू की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट की है. जिसके मुताबिक ये 11 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है.
HEART OF STONE, August 11,2023♥♥♥
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 18, 2023
Only on Netflix https://t.co/jP1rFMF1ZN
रणबीर कपूर की 'एनिमल'11 अगस्त को होगी रिलीज
इसी तारीख को सिनेमाघरों में एक और बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है. ये फिल्म आलिया के मिस्टर हसबैंड रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ है. यानी आलिया और रणबीर की फिल्में क्लैश होंगी. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर संदीप रेड्डी वंगा की 'एनिमल' भी 11 अगस्त 2023 को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को टॉम हार्पर ने किया है डायरेक्ट
हार्ट ऑफ स्टोन का डायरेक्शन टॉम हार्पर ने किया है और इसे ग्रेग रुका और एलीसन श्रोएडर ने लिखा है. ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन,' ऑफिशियली सिनोप्सिस के मुताबिक राहेल स्टोन (गैडोट) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खुफिया ऑपरेटिव है, जो अपने शक्तिशाली, ग्लोबल पीस-किपिंग ऑर्गेनाइजेशन और इसकी सबसे वैल्यूएबल और खतरनाक संपत्ति के नुकसान के बीच खड़ी अकेली महिला है. नेटफ्लिक्स के एग्जिक्यूटिव ओरी मर्मर के मुताबिक,'हार्ट ऑफ स्टोन' को टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल' और मैट डेमन की 'बॉर्न' जैसी एक्शन फ्रेंचाइजी के बराबर बताया जा रहा है.
‘एनिमल’ की कहानी क्या है
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की बात करें तो इसकी कहानी बाप-बेटे के इर्द-गिर्द बुनी गई है. निर्माता भूषण कुमार ने खुलासा किया कि गैंगस्टर ड्रामा का एक स्ट्रॉन्ग-इमोशनल कनेक्शन होगा और "एक कैरेक्टर अपने पिता के लिए क्या करता है" के आसपास फोकस्ड होगा. फिल्म के कलाकारों में बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल प्ले करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)