Ranbir Kapoor On Loosing Father Rishi Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म की रिलीज से पहले रणबीर ने बीते तीन सालों में अपने जीवन में हुई उथल पुथल और बदलावों को लेकर भी बात की. रणबीर कपूर ने इस दौरान पहली बार पिता ऋषि कपूर को खोने पर बात की.
उन्होंने कहा, “किसी व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ी बात तब होती है जब आप अपने माता-पिता में से किसी एक को खो देते हैं. यह वास्तव में कुछ है... विशेष रूप से जब आप अपने 40 के करीब आ रहे हैं, यही वह समय है जब आमतौर पर ऐसा कुछ होता है... कुछ भी आपको इसके लिए तैयार नहीं करता है, लेकिन यह परिवार को करीब लाता है. यह आपको जीवन को समझने में मदद करता है.''
उन्होंने कहा, “इससे बहुत सारी अच्छी और बुरी चीजें निकलती हैं… मुझे एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है. मुझे पिछले साल आलिया से शादी करने का सौभाग्य मिला है. उतार-चढ़ाव आए हैं... लेकिन यही जीवन है, है ना?" रणबीर का मानना है कि उन्हें यह पता लगाने में शायद कुछ साल लगेंगे कि उनकी इमोशनल जर्नी का उनके क्राफ्ट पर क्या असर पड़ता है.
उन्होंने कहा, "यह एक कलाकार के रूप में आपको प्रभावित करता है, लेकिन मुझे लगता है कि कोई इसे तुरंत नहीं बता सकता. शायद कुछ सालों बाद... जब मेरे पिता कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था, उस समय मैं 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' पर काम कर रहा था. अब जब मैं 'ब्रह्मास्त्र' देखता हूं, तो अद्भुत यादें होती हैं, लेकिन कुछ दृश्य मुझे दिखाई देते हैं और मुझे कुछ पल याद आते हैं... जैसे 'ओह! इस समय, उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी या वे वेंटिलेटर पर थे...' लेकिन यह आपकी मदद कैसे करता है, मुझे वास्तव में कुछ वर्षों तक इसका एहसास नहीं है.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी रिलीज़ रोमांटिक-कॉमेडी तू झूठी मैं मक्कार है. लव रंजन द्वारा निर्देशित, फिल्म 2013 की 'ये जवानी है दीवानी' के बाद अभिनेता की रॉमकॉम में वापसी का प्रतीक है. जब वह रोमांटिक-कॉमेडी कर चुके थे, अभिनेता ने कहा कि वह उस विचार को जाने नहीं दे सकते जो लव ने उन्हें सुनाया था. यह लेखक-निर्देशक का "ट्विस्टेड" लेखन था जिसने उन्हें आकर्षित किया.