Ranbir Kapoor Praises Alia Bhatt : बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता को लेकर चर्चा में हैं. दोनों कई इंटरव्यू दे रहे हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आलिया भट्ट ने तो अपनी प्रेग्नेंसी के बावजूद जमकर फिल्म की मार्केटिंग की थी और इंटरव्यू दे रही थीं. लेकिन इस दौरान आलिया का काम करना कुछ लोगों को रास नहीं आया और लोगों ने उनकी आलोचना की. जिस पर अब पति रणबीर कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और पत्नी आलिया का सपोर्ट किया है. रणबीर ने आलिया की तारीफ की. साथ ही ये भी जाहिर कर दिया कि प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया के काम करने से वे बेहद खुश हैं. 


आलिया को लेकर हो रहे सेक्सिस्ट कमेंट को लेकर रणबीर ने कहा,"इसमें कोई शक नहीं है कि आलिया इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं. जिस तरह से आलिया ने स्क्रीन पर काम किया और खुद को ढाल रही हैं, रणबीर ने ऐसा पावर किसी एक्टर में नहीं देखा."


NDTV से बीतचीत के दौरान रणबीर ने कहा,"प्रेग्नेंट होने के बावजूद जिस तरह से आलिया ने फिल्म की मार्केटिंग की है वह और कोई नहीं कर सकता. इस हालत में आलिया काम कर रही थी लोगों को इससे प्रेरित होना चाहिए. ऐसी हालत में किसी भी तरह की आलोचना सिर्फ वहीं लोग कर सकते हैं जो जलते हैं. हम इसे गंभीरता से नहीं लेते."


दुनिया की सबसे अच्छी मैनेजर हैं आलिया
इसके साथ ही रणबीर ने यह भी बताया कि आलिया की मौजूदगी उनकी लाइफ को बेहतर बनाती है. रणबीर ने कहा कि आलिया सिर्फ उनकी पत्नी है इसलिए नहीं बल्कि वह एक अच्छी इंसान हैं बेहतरीन एक्टर हैं इसलिए उनका सम्मान करते हैं. एक्टर के मुताबिक आलिया के रूप में उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी मैनेजर मिल गई है. रणबीर ने बताया कि अगर उन्हें कुछ करना है तो वह उसे आलिया से करवाते हैं क्योंकि आलिया के पास दुनिया का सबसे अच्छा मैनेजमेंट स्किल है. इसके अलावा रणबीर ने बताया कि आलिया ने उनकी लाइफ को बहुत सरल बना दिया है. 


पहली बार एक साथ स्क्रीन पर आये नजर 
दोनों को पहली बार एक साथ हालिया रिलीज ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. फैंस ने फिल्म के साथ दोनों के बीच की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्डवाइड 300 को आकड़ा पार कर चुकी हैं. बता दें फिल्म को बनाने में 410 करोड़ का  बजट लग था. रणबीर ओर आलिया के अलावा ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी थी. शाहरुख खान कैमियो रोल में दिखे. 


ये भी पढ़ें-


Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर


Brahmastra Box Office Collection: दूसरे शनिवार भी बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर-आलिया का 'ब्रह्मास्त्र', की शानदार कमाई