Govinda Naam Mera में कपूर खानदान के इस एक्टर ने किया कैमियो, वीडियो शेयर कर फैंस ने किया खुलासा
Govinda Naam Mera: विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' आज रिलीज हो गई है. अब पता चला कि इसमें कपूर खानदान के एक्टर ने कैमियो किया है, जिसका वीडियो फैंस शेयर कर रहे हैं.
![Govinda Naam Mera में कपूर खानदान के इस एक्टर ने किया कैमियो, वीडियो शेयर कर फैंस ने किया खुलासा Ranbir Kapoor cameo in Govinda Naam Mera he dance on Bijli song with Vicky Kaushal Kiara Advani watch video Govinda Naam Mera में कपूर खानदान के इस एक्टर ने किया कैमियो, वीडियो शेयर कर फैंस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/231bf430063fe28e98b0dd70649e2b421671193581762612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda Naam Mera: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें विक्की कौशल ने भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ स्क्रीन शेयर किया है. गोविंदा नाम मेरा को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. इस बीच ये बात पता चला है कि मूवी में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कैमियो किया है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना.
विक्की की फिल्म में रणबीर कपूर ने किया कैमियो
'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज के बाद नेटिजेन्स वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि फिल्म के गाने बिजली गाने पर रणबीर कपूर हुक स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एक्टर की भूमिका निभाई है. रणबीर कपूर के कैमियो से बहुत खुश हैं. लोग उनके काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये आसानी से पूरी फिल्म को खा जाता है'. दूसरे ने लिखा, '2 मिनट के कैमियो में भी कमाल की एक्टिंग की है'.
He easily ate the whole movie#RanbirKapoor #GovindaNaamMera pic.twitter.com/vhBUiptj26
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) December 15, 2022
विक्की कौशल संग काम कर चुके हैं रणबीर कपूर
इससे पहले रणबीर कपूर ने विक्की कौशल और अंगिरा धार की फिल्म लव पर स्क्वायर फुट में कैमियो कर चुके हैं. वहीं, संजय दत्त की बायोपिक में संजू में रणबीर और विक्की साथ काम कर चुके हैं जो सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था.
रणबीर कपूर की फिल्में
बता दें कि रणबीर कपूर 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) में नजर आएंगे जिसमें उनकी जोड़ी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आएंगी. हाल ही में डायरेक्टर लव रंजन ने इस फिल्म के टाइटल का खुलासा किया है. इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) पाइपलाइन में है, जिसका डायरेक्शन 'कबीर सिंह' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की 'पठान' विवाद में सांसद नवनीत राणा ने मारी एंट्री, बोलीं- 'हम भी पॉजिटिव हैं लेकिन....'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)