(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranbir Kapoor On Pakistan: पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बयान पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'गलत मतलब निकाला गया'
Tu Jhooti Main Makkaar: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बयान को लेकर काफी बवाल मचा था. इस बीच अब रणबीर ने अपने इस बयान पर चुप्पी तोड़ी है.
Ranbir Kapoor On Work In Pakistani Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhooti Main Makkaar) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. बीते समय में रणबीर कपूर के एक बयान ने काफी तूल पकड़ा था, जिसको लेकर ये दावा किया गया था कि एक्टर पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं. इस बीच अब रणबीर कपूर ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि कैसे उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.
रणबीर कपूर ने अपने बयान पर दी सफाई
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रणबीर कपूर ने बताया है कि- मेरे उस बयान का गलत मतलब निकाला गया. मैं एक फिल्म फेस्टिवल में गया था, जहां बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्म निर्माता मुझे ये सवाल पूछ रहे थे. अगर आपके पास एक अच्छा सब्जेक्ट हो तो क्या आप इसे करेंगे. इसलिए मैं ये बिल्कुल भी नहीं चाहता की ये किसी भी तरह से विवादित हो. मेरे लिए फिल्में ही फिल्में हैं और कला ही कला है. सिनेमा सीमाएं नहीं देखता है. लेकिन कला आपके देश से बड़ी नहीं हो सकती.
ऐसे में जो कोई भी आपके देश के साथ अच्छे संबंध नहीं रखता है तो आपकी पहली प्राथमिकता आपका देश ही होगी. राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा में अहम योगदान दिया. इसके अलावा मैंने फवाद खान के साथ ऐ दिल है मुश्किल में काम भी किया है.
क्या था रणबीर का बयान
दरअसल पिछले साल दिसंबर के महीने में रणबीर कपूर ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. इस दौरान रणबीर कपूर से पैनल में पाकिस्तानी फिल्ममेकर की ओर से सवाल पूछा गया कि क्या आप किसी भी प्रोडेक्शन में काम कर सकते हैं. फिर चाहें वो कहीं और सेट किया गया हो.
इस सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ने कहा था कि- बेशक, मुझे लगता है कि एक कलाकार की कला की कोई सीमा नहीं होती है. ऐसा करके मुझे अच्छा लगेगा. रणबीर कपूर के इस बयान के बाद ये विवाग गर्माया कि वह पाकिस्तानी फिल्म में भी काम करना चाहता हैं. हालांकि इस बयान को लेकर अब रणबीर कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.