नई दिल्ली: ऋषि कपूर के बेहतरीन दोस्तों में से एक और फिल्मकार एवं अभिनेता राकेश रोशन ने बताया है कि उनके दोस्त की गुजरने की खबर उन्हें रणबीर कपूर से मिली. उन्होंने कहा कि जब रणबीर ने उन्हें ऋषि कपूर के गुजरने की खबर दी तो वो फोन पर ही रोने लगे थे. ऐसे वक्त में खुद रणबीर ने उन्हें सांत्वना दी और संभाला.


ऋषि कपूर और राकेश रोशन के बीच करीब 45 साल पुरानी दोस्ती थी. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर को कैंसर के बारे में अगस्त (2018) में पता चला और मुझे कुछ महीनों बाद दिसंबर में. लेकिन हम दोनों ने चेहर में पर मुस्कुराहट लिए ये लड़ाई लड़ी. बता दें कि राकेश रोशन को भी कैंसर हुआ था.


निधन की जानाकारी कैसे मिली इस बारे में राकेश रोशन ने कहा, "जब मुझे पता चला कि वो अस्पताल में हैं तो इस हफ्ते मैंने नीतू से बात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की. मैं सुबह उठा तो मुझे एक दोस्त का फोन आया और उसने मुझसे पूछा कि क्या ऋषि कपूर ठीक हैं."


राकेश ने आगे कहा, "जब मैंने डब्बू (रणधीर कपूर) को फोन किया तो उसका फोन व्यस्त था. तब मेरा दिल घबराने लगा और मुझे अंदर से लगा कि कुछ गलत है. फिर मैंने रणबीर को फोन मिलाया, जिसने मुझे जानकारी दी. वो खबर हैरान करने वाली थी, मैं फोन पर ही रोने लगा. मुझे उसे दिलासा देना चाहिए था, लेकिन उसने ही मुझे संभाला. वो अपने पिता के लिए किसी शक्ति के स्तंभ की तरह रहा है."


बता दें कि ऋषि कपूर का बीते रोज मुंबई के एक अस्पताल में 67 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार सुबह 8:45 बजे अपने आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर करीब 2 सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ महीनों पहले ही वो न्यूयॉर्क से करीब 11 महीने तक इलाज कराने के बाद भारत लौटे थे.