Ranbir Kapoor Comment: रणबीर कपूर ने पार की सारी हदें, सरेआम Alia Bhatt को कहा 'बॉम्ब'
Ranbir Alia Video: रणबीर कपूर ने आलिया के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है. जानिए उन्होंने ऐसा क्या कह दिया.
![Ranbir Kapoor Comment: रणबीर कपूर ने पार की सारी हदें, सरेआम Alia Bhatt को कहा 'बॉम्ब' ranbir kapoor crossed all limits publicly called alia bhatt a bomb Ranbir Kapoor Comment: रणबीर कपूर ने पार की सारी हदें, सरेआम Alia Bhatt को कहा 'बॉम्ब'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/4eadc62730f67c6d69d315217ad8ec82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Ranbir And Alia's Viral Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्सर ही फैंस को क्यूट कपल गोल्स देते हैं. दोनों की जोड़ी इनके चाहने वालों को भी काफी पसंद आती है. इस बीच इन लव बर्ड्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो बिग बॉस सीजन 5 तेलुगू के फिनाले एपिसोड का है. शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रोमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने एक दुसरे से जुड़ी कई सारी बातें साझा की. जहां आलिया भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड के सुपर पावर के बारे में बताते हुए उनके शांत स्वभाव की तारीफ की, वहीं रणबीर कपूर ने उनके बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है. रणबीर कहते हैं कि 'आलिया फायरक्रेकर हैं, वह पर्यावरण फ्रेंडली पटाखा हैं, वह लक्ष्मी बॉम्ब हैं, वह चकली हैं अनार हैं और सबकुछ हैं. वह हमेशा ब्लास्ट करती हैं'.
View this post on Instagram
यह बात सुनकर वहां बैठी जनता तो ठहाके लगाने लगती है, लेकिन फैंस इस बात से हैरान हैं कि अभिनेता ने सरेआम ऐसी बात कैसे कह डाली जबकि यह कपल पब्लिक में एक दूसरे के बारे में कम ही बात करते हैं. यही वजह है कि रणबीर आलिया के फैन पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. कहना गलक नहीं होगा कि फैंस इस जोड़ी को ऑफ स्क्रीन जितना पसंद करती है, उतना ही इंतजार उन्हें इन दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का भी है.
बताते चलें कि, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में यह दोनों पहली बार एक साथ नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी अहम भूमिका में होंगे. हाल ही में फिल्म की पहली झलक सामने आई है. अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. मालूम हो कि, यह फिल्म इसी साल 9 सितंबर को हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें-
न्यू ईयर सेलिब्रेट कर 'बैक टू वर्क' हुए विक्की कौशल, एयरपोर्ट पर Kiss कर कैटरीना ने इस तरह किया विदा
Nora Fatehi ने खोली कपिल शर्मा की पोल, कॉमेडियन बोले- बहू ही बन जाओ...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)