Watch: 'एनिमल' की रैप-अप पार्टी में जमकर नाचे Ranbir Kapoor, 'छैया-छैया' और 'एक पल का जीना' पर लगाए ठुमके
Ranbir Kapoor: 'एनिमल' की रैप-अप पार्टी में रणबीर कपूर जमकर थिरके. एक्टर ने शाहरुख के 'छैय्या छैय्या' से लेकर ऋतिक रोशन 'एक पल का जीना' गानों पर खूब डांस किया.
Ranbir Kapoor Animal Wrap-Up Party: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं फिल्म की रैप-अप पार्टी में रणबीर ने जमकर डांस किया. एक्टर ने 'छैय्या छैय्या' से लेकर 'एक पल का जीना' जैसे गानों पर पूरे जोश के साथ थिरकते हुए डांस फ्लोर पर आग लगा दी.
रणबीर ने अपने डांस से फ्लोर पर लगाई आग
रणबीर के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर पार्टी के वीडियो पोस्ट किए हैं. बियर्ड लुक में एक्टर व्हाइट टी और ब्लैक पैंट में काफी डैशिंग लग रहे हैं. इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक कैप भी पेयर की थी. वीडियो में रणबीर अपनी हिट फिल्मों में से एक 'दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड' गाने पर भी डांस करते नजर आए. रणबीर जब डांस कर रहे थे तो सेट पर मौजूद क्रू ने उन्हें ताली और सीटी के साथ चियर भी किया.
View this post on Instagram
रणबीर ने 'छैया छैया' पर भी किया डांस
रणबीर ने रैपअप पार्टी में शाहरुख खान स्टारर 'छैय्या छैय्या' के आइकॉनिक स्टेप्स भी किए. फ्लोर पर बैठकर वह हूक स्टेप्स करते नजर आए जिन्हें शाहरुख ने ट्रेन के ऊपर किया था. वीडियो में रणबीर कपूर को ऋतिक रोशन के एक पल का जीना पर भी डांस करते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे रणबीर
'एनिमल' की बात करें तो रणबीर पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी भंगा ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी की भी अहम भूमिका है. फिल्म की शूटिंग मनाली के खूबसूरत शहर में भी की गई थी.
ये भी पढ़ें:-Shehzada Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा' हुई फ्लॉप, पांचवे दिन कमाए महज इतने करोड़