Alia Ranbir Wedding: संगीत सेरेमनी में आलिया के लिए 'तेनु लेके मैं जवांगा' सॉन्ग पर जमकर थिरके रणबीर कपूर, कुछ यू हुआ धमाल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इससे पहले संगीत सेरेमनी रणबीर कपूर ने जमकर डांस किया.
![Alia Ranbir Wedding: संगीत सेरेमनी में आलिया के लिए 'तेनु लेके मैं जवांगा' सॉन्ग पर जमकर थिरके रणबीर कपूर, कुछ यू हुआ धमाल Ranbir Kapoor dances on song Tenu Leke Main Jawanga song for Alia in Sangeet Ceremony Alia Ranbir Wedding: संगीत सेरेमनी में आलिया के लिए 'तेनु लेके मैं जवांगा' सॉन्ग पर जमकर थिरके रणबीर कपूर, कुछ यू हुआ धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/224a7ae7c68de505f05e9ba6900b9526_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. पूरे रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेते हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन गए हैं. इससे पहले 13 अप्रैल को रणबीर और आलिया की संगीत और मेहंदी सेरेमनी हुई थी. संगीत सेरेमनी में रणबीर कपूर ने जमकर डांस भी किया.
दरअसल, मशहूर कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह जो कि बॉलीवुड में मास्टर जी के नाम से फेमस हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे खुलासा किया है. मास्टर जी ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को नहीं पता था कि फैमिली मेंबर ने उनके लिए डांस परफॉर्मेंस प्लान किया है. दोनों ही परफॉर्मेंस देखकर हैऱान रह गए थे.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि उस समय सेरेमरी में और धूम मची जब रणबीर कपूर और भारत साहनी ने जमकर डांस किया. रणबीर और भारत ने संगीत सेरेमनी में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के आइकॉनिक सॉन्ग तेनू ले के मैं जावांगा... पर जमकर डांस किया. उन्होंने बताया कि रणबीर की यह परफॉर्मेंस प्री प्लान नहीं था. रणबीर के साथ और भी लड़के डांस करने लगे. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रणबीर अपने डांस से आलिया को इंप्रेस करने की कोशिश करते दिखे, जो कि आलिया और उनके परिवार को काफी पसंद भी आया.
ये भी पढ़ें-
Netflix इंडिया ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का शेयर किया मजेदार वीडियो, इस खास अंदाज में दी शादी की बधाई
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की संगीत सेरेमनी के लिए कपूर फैमिली को इन्होंने सिखाया डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)