बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने नबंवर में रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली है. दीपिका बी टाउन की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अक्सर ही अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. लेकिन जिस खूबसूरती के साथ वो रिलेशन खत्म होने के बाद दोस्ती का रिश्ता कायम रखती है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. ऐसा ही एक नाम है अभिनेका रणबीर सिंह का. दीपिका और रणबीर के रिलेशन से सभी वाकिफ हैं, यहां तक की दोनों ही अपने रिलेशन के बारे में पब्लिकली बात कर चुके हैं.
शादी के बाद भी रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के काफी अच्छे दोस्त है. एक बार फिर से दीपिका और रणबीर स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये फिलहाल किसी फिल्म में सात दिखाई नहीं देने वाले है बल्कि एक कमर्शिल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. दीपिका और रणबीर की इसी कमर्शियल के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में ये दोनों एक दूसरे के साथ कॉफी पीते दिखाई दे रहे हैं. ये एडशूट एक कॉफी ब्रैंड का था. इस फोटो में दीपिका और रणबीर कपूर एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले नजर आ रहे हैं. इससे पहले रिपोर्ट्स आई थी कि रणबीर कपूर और दीपिका एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. अब ये साफ हो गया कि ये फिल्म नहीं बल्कि टीवी एड है. इस तस्वीर को देखने के बाद साफ है कि ब्रेक अप के बाद भी दोनों के बीच केमेस्ट्री बेहद शानदार है. दीपिका के चेहरे पर क्यूट स्माइल है.
इससे पहले रणबीर और दीपिका 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. फैंस एक बार फिर से इस जोड़ी को साथ में फिल्म में काम करते देखना चाहते हैं. हालांकि फिलहाल रणबीर आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देने वाले हैं वहीं दीपिका पादुकोण जल्द ही एसिड अटैक सरवाइवर पर बन रही फिल्म में नजर आने वाली हैं.