Ranbir Kapoor Expensive Gift: फर्स्ट एनिवर्सरी पर आलिया के लिए इतना महंगा गिफ्ट लाए पति रणबीर कपूर, कीमत जान हैरान रह जाएंगे
Ranbir Kapoor Expensive Gift: रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया भट्ट को शादी की पहली सालगिरह पर खास तोहफा दिया. जिसकी कीमत अब सामने आई है. आलिया को शादी की सालगिरह पर इस खास गिफ्ट के साथ स्पॉट किया गया था.
![Ranbir Kapoor Expensive Gift: फर्स्ट एनिवर्सरी पर आलिया के लिए इतना महंगा गिफ्ट लाए पति रणबीर कपूर, कीमत जान हैरान रह जाएंगे ranbir kapoor expensive gift to alia bhatt on his first anniversary Ranbir Kapoor Expensive Gift: फर्स्ट एनिवर्सरी पर आलिया के लिए इतना महंगा गिफ्ट लाए पति रणबीर कपूर, कीमत जान हैरान रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/bdf2d548ee630542e43b92850204a9091681737652509587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Expensive Gift: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माने जाते हैं. कपल सोशल मीडिया पर भी खासा सुर्खियां बटोरता है. कुछ समय पहले ही इस कपल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की थी. इस खास मौके को रणबीर कपूर ने आलिया को खास तोहफा देकर ये दिन और खास बना दिया. एनिमल की शूटिंग में बिजी चल रहे रणबीर अपनी पहली एनिवर्सरी पर लंदन से गिफ्ट लेकर आए. ये तोहफा कोई आम तोहफा नहीं था. इस तोहफे की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
हाथ में हैंडबैग लिए स्पॉट हुए रणबीर कपूर
रणबीर कपूर हाल ही में लंदन से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर एक हैंडबैग लिए स्पॉट हुए थे. जिसपर चैनल लिखा हुआ था. इसे देख नेटिजन्स कयास लगा रहे थे कि रणबीर फर्स्ट एनिवर्सरी पर आलिया के लिए ये गिफ्ट लेकर आए हैं.
View this post on Instagram
लाखों में है बैग की कीमत
अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सिंपल लुक में अपने घर का मुआयना करने पहुंचे थे. इस खास मौके पर दोनों की पिक्चर्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुए थे. इस मौके पर सुर्खियां बटोरीं आलिया के हैंडबैग ने. पहले तो यूजर्स इस हैंडबैग की कीमत का अंदाजा लगा रहे थे. फिर बाद में हैंडबैग की कीमत पता चली तो ये लाखों में निकली. दरअसल रणबीर आलिया के लिए ये हैंडबैग 12,250 डॉलर यानी लखभग 10 लाख रुपए का लाए थे.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म को कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और ये इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा भी रणबीर के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.
यह भी पढ़ें: पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइट में शराब पी-पीकर बेहोश हो गए थे Manoj Bajpeyee, आप जानते हैं पूरा किस्सा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)