Ranbir Kapoor Video: रणबीर कपूर को देख क्रेजी हुई फैन, पहले ली सेल्फी...फिर गालों को किया टच, वायरल हुआ वीडियो
Ranbir Kapoor Video: रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक फीमेल फैन रणबीर के साथ सेल्फी लेने के बाद उनके गाल को छूने की कोशिश करती है.
![Ranbir Kapoor Video: रणबीर कपूर को देख क्रेजी हुई फैन, पहले ली सेल्फी...फिर गालों को किया टच, वायरल हुआ वीडियो Ranbir Kapoor female fan tries to touch his cheeks video viral watch here Ranbir Kapoor Video: रणबीर कपूर को देख क्रेजी हुई फैन, पहले ली सेल्फी...फिर गालों को किया टच, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/3cdc52baf68063e712c0219c7e471e391678007739036612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Video: बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच रणबीर का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की रणबीर के साथ सेल्फी लेती है और उनके गालों को टच करने की कोशिश करने लगती हैं. इंटरनेट पर रणबीर कपूर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
रणबीर कपूर के साथ फीमेल फैन ने की ये 'हरकत'
रणबीर कपूर के फैन पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रणबीर अपने फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. तभी वहां पर एक लड़की आती है और रणबीर कपूर के साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करती है. एक्टर भी सहजता के साथ सेल्फी के लिए पोज देते हैं, लेकिन फिर रणबीर कपूर जाने लगते हैं, तो लड़की उनके गालों टच करने की कोशिश करती है और जोर-जोर से आई लव यू बोलने लगती हैं और उन्हें रोकने की कोशिश करती है. हालांकि, रणबीर कपूर हंसते हुए थैंक्यू बोलते हैं और वहां से जाने के लिए आगे की ओर बढ़ जाते हैं.
A fan burst into tears after seeing RK today during #TJMM promotion ❣️🥺 #RanbirKapoor pic.twitter.com/kJrDT2lAsl
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) March 4, 2023
कब रिलीज होगी 'तू झूठी मैं मक्कार'?
फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. ये पहली बार है जब दोनों सितारे साथ में काम कर रहे हैं. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें दोनों सितारों के अलावा डिंपल कपाड़िया और स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी नजर आएंगे. इस मूवी के डायरेक्टर लव रंजन हैं, जो इससे पहले 'प्यार का पंचनामा' के दोनों पार्ट का निर्देशन कर चुके हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगे रणबीर कपूर
इसके अलावा रणबीर कपूर के पास संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल भी है, जिसमें एक्टर का खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म इस साल अगस्त के महीने में रिलीज हो सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)