KRK On Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिगं डायरेक्शनल ‘एनिमल’ को लेकर काफी बज भी है. फिल्म के तमाम पोस्टर और टीजर ने इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढाई हुई है और अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. गौरतलह है कि 'एनिमल’ 225 करोड़ जैसे बड़े बजट में बनी फिल्म है ऐसे में इसे बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापने होंगे. वहीं खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में दावा किया है कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को हिट होने के लिए कितने करोड़ रुपये कमाने होंगे?
केआरके ने ‘एनिमल’ की कमाई को लेकर किया बड़ा दावा
एक्टर और खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स और फिल्मों पर अपना रिएक्शन देते रहते हैं. वहीं अब उन्होंने रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ की कमाई को लेकर बड़ा दावा किया है.
केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट मे लिखा है, “एनिमल की लैंडिंग कॉस्ट 225 करोड़ है! 150 करोड़ में डिजिटल राइट्स बिके हैं. बैलेंस 75 करोड़ वर्ल्ड वाइड थिएटर रिलीज़ से वसूल किया जाना चाहिए. यानी फिल्म को इनवेस्टमेंट वसूलने के लिए भारत में 125 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करना होगा.”
'एनिमल' कब होगी रिलीज
'एनिमल' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना ने अहम रोल प्ले किया है. इसे कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी ब्लॉबस्टर फिल्म बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. वहीं एनिमल में रणबीर कपूर के खूंखार लुक के काफी चर्चे हो रहे हैं. इसी के साथ इस फिल्म की ट्रेलर भी आज रिलीज किया गया है जो काफी धांसू है. ट्रेलर को देख ये साबित हो रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन कईं रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि 'एनिमल' 'टिकट खिड़की पर कैसा परफॉर्म करती है. फिलहाल ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें- Dipika Kakar ने अपने लाडले बेटे Ruhaan के लिए घर में बनाया है एक खास कॉर्नर, अपने हाथों से बनी चीजों ये किया है तैयार