क्या रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ का बनेगा सीक्वल? इम्तियाज अली ने दिया हिंट
Rockstar Sequel: रॉकस्टार में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी लीड रोल में थे. अब फिल्म के डायरेक्टर ने सीक्वल को लेकर बड़ा हिंट दिया है.

Rockstar Sequel: फिल्म निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली ने ‘रॉकस्टार’ के सीक्वल को लेकर हिंट दिया है. कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ में निर्देशक ने खुलकर बात की और हिंट देते हुए बताया कि फिल्म बन सकती है.
रॉकस्टार का बनेगा सीक्वल?
इम्तियाज अली ने कहा, "हो सकता है कि कोई आइडिया आ जाए और मुझे लगे कि ये कहानी, रॉकस्टार पार्ट 2 या रॉकस्टार के विचार के अनुसार अच्छी हो सकती है. कभी ऐसा होता है कि कोई वाइल्ड थॉट रॉकस्टार को लेकर आ जाए."
बता दें कि ‘रॉकस्टार’ साल 2011 में रिलीज हुई एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा है. इसके निर्देशन के साथ ही लेखन भी इम्तियाज अली ने ही किया था. फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा, संजना सांघी और शम्मी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
View this post on Instagram
फिल्म 11 नवंबर, 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं, जो उन्हें कभी पुराना नहीं होने देते. रॉकस्टार के साउंडट्रैक को बेस्ट म्यूजिक एल्बम में से एक माना जाता है.
‘रॉकस्टार’ को मई 2024 में देश भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया था. फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा से भी खूब चली थी. ‘रॉकस्टार’ की कहानी पर नजर डालें तो ये एक ऐसे लड़के के जर्नी पर आधारित है, जो एक मशहूर रॉक स्टार बनने का सपना देखता है. खोज पर निकले रणबीर को रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
कहानी नया मोड़ तब लेती है, जब वो एक कॉलेज की लड़की के प्यार में पड़ जाता है. जो उसका दिल तोड़ देती है और किसी और से शादी कर लेती है.
ये भी पढ़ें- छावा से पहले इन फिल्मों को लेकर भी हो चुके हैं हिंसक प्रदर्शन, देशभर में हुआ बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
