Ranbir Kapoor First Salary: आज करोड़ों रुपये कमाने वाले रणबीर कपूर की पहली कमाई थी 250 रुपये, मां नीतू कपूर को फिल्मी अंदाज में दिए थे पैसे
Ranbir Kapoor First Salary Story: रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलेरी मां नीतू कपूर के पैरों के पास रख दिए थे. ये देख मां नीतू कपूर की आंखों में आंसू आ गए थे.
![Ranbir Kapoor First Salary: आज करोड़ों रुपये कमाने वाले रणबीर कपूर की पहली कमाई थी 250 रुपये, मां नीतू कपूर को फिल्मी अंदाज में दिए थे पैसे Ranbir Kapoor first salary of 250 rupees actor kept money at mother neetu kapoor feet know story Ranbir Kapoor First Salary: आज करोड़ों रुपये कमाने वाले रणबीर कपूर की पहली कमाई थी 250 रुपये, मां नीतू कपूर को फिल्मी अंदाज में दिए थे पैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/2fc9bf066c72afa10b7142ad3e7147a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor First Salary Kept At Neetu Kapoor Feet: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) जोकि आज करोड़ों की सपंत्ति के मालिक हैं. एक फिल्म के लिए उन्हें करोड़ों रुपये मिलते हैं. लेकिन स्टारकिड हो या फिर कोई आम इंसान सभी की शुरुआत छोटे स्तर से ही होती है और इंसान अपनी मेहनत से दौलत और शोहरत हासिल करता है. ऐसा ही कुछ हुआ रणबीर कपूर के साथ. रणबीर कपूर की भी पहली कमाई (Ranbir Kapoor First Salary) की स्टोरी बहुत दिलचस्प है या यूं कहें कि फिल्मी है.
250 रुपये थी रणबीर की पहली कमाई
हर मां के लिए बेटे की कमाई बहुत खास होती है. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ( Neetu Kapoor) भी बेटे की पहली कमाई देख भावुक हो गई थीं. रणबीर जोकि इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात खुलासा किया कि, उनकी पहली कमाई 250 रुपये थी. उन्होंने बताया कि 1996 में आई फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ से उन्हें 250 रुपये मिले थे. इस फिल्म के साथ ही रणबीर ने सपोर्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके पापा ऋषि कपूर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित थे.
मां को फिल्मी अंदाज में रणबीर ने दी पहली सैलेरी
रणबीर को जब पहली कमाई के रूप में 250 रुपये मिले थे तो इसे उन्होंने अपनी मां नीतू के पैरों के पास रख दिया. रणबीर ने बताया कि, ये देख वह अपने आंसू नहीं रोक सकी और रोने लगीं. रणबीर कहते हैं ये पल मेरे लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, जिसे मैंने रियल लाइफ में जिया है.
View this post on Instagram
शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे रणबीर
रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और शमशेरा (shamshera) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर बहुत दमदार है, जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र जोकि 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी. वहीं शमशेरा 22 जुलाई 2022 को रिलीज होगी.
Alia Bhatt मेरी दाल-चावल में तड़का हैं...अचार हैं, अब मुझे हक्का नूडल्स की ज़रूरत नहीं : रणबीर कपूर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)