Ranbir Kapoor First Salary:  रणबीर कपूर बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा और एनिमल जैसी हालिया हिट फिल्मों के साथ रणबीर कपूर बैंकेबल एक्टर साबित हो चुके हैं. एक सफल एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले ‘एनिमल’ एक्टर ने फिल्म ‘ब्लैक’ में संजय लीला भंसाली को असिस्ट भी किया था.  फिलहाल रणबीर अपनी फिल्मों से करोड़ों में फीस वसूलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर को उनकी पहली सैलरी कितनी मिली थी और उन्होंने इसका क्या किया था?  चलिए जानते हैं.


रणबीर कपूर की पहली सैलरी कितनी थी?
साल  1996 में फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ आई थी. इस फिल्म में दिवंगत ऋषि कपूर ने लीड रोल प्ले किया था और उस दौरान 14 साल के एक्टर के बेटे रणबीर कूपर ने इस फिल्म को असिस्ट किया था. मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एनिमल एक्टर ने अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया था. रणबीर कपूर ने बताया था, “मेरी पहली तनख्वाह 250 रुपये थी जो मुझे प्रेम ग्रंथ में असिस्ट करते समय मिली थी. एक गुड बॉय की तरह, मैं अपनी मां (नीतू कपूर) के कमरे में गया और मैंने इसे उनके पैरों पर रख दिया था. उन्होंने जब ये देखा तो वे रोने लगी. यह उन फ़िल्मी पलों में से एक था जिसे मैंने परफॉर्म किया था किया था."


 





रणबीर कपूर फिलहाल एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं?
रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलरी के बाद से एक लंबा सफर तय किया है. अब वह प्रति फिल्म 70 करोड़ से 75 करोड़ रुपये के बीच फीस चार्ज करते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक  एक्टर ने संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ के लिए 70 करोड़ रुपये फीस वसूली थी. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक्टर कथित तौर पर फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए 75 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. नितेश तिवारी की फिल्म ट्राइलॉजी होगी, इसलिए अभिनेता कुल मिलाकर 225 करोड़ रुपये कमाएंगे.


ये भी पढ़ें:-Bad Newz Box Office Collection Day 13: घटती कमाई के बावजूद ‘बैड न्यूज’ 55 करोड़ के हुई पार, 'मैदान' का'तोड़ा रिकॉर्ड