सलमान खान को फॉलो कर रहे हैं रणबीर कपूर, 'जग्गा जासूस' भी फ्लॉप हुई तो करेंगे नुकसान की भरपाई
रणबीर कपूर का कहना है कि केवल निर्माताओं को ही नहीं, बल्कि हर किसी को पैसे कमाने का हक है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, जिनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'जग्गा जासूस' शुक्रवार को रिलीज होने वाली है, उनका कहना है कि केवल निर्माताओं को ही नहीं, बल्कि हर किसी को पैसे कमाने का हक है.
रणबीर बुधवार को फिल्म के एक प्रचार समारोह में मौजूद थे. उनसे सलमान खान द्वारा अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के कारण वितरकों को हुए नुकसान की भरपाई किए जाने के बारे में पूछा गया था. रणबीर ने कहा, "कई वर्षो से ऐसा हो रहा है. मेरे पिता 1950 से निर्माता थे और मुझे लगता है कि फिल्म बनाने का यह घरेलू तरीका बेहद सही है, जिसमें केवल निर्माता ही नहीं, बल्कि वितरक और फिल्म प्रदर्शक सभी पैसे कमाते हैं."
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘ट्यबलाइट’ के खराब प्रदर्शन की वजह से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी नुकसान झेलना पड़ा है. अब सलमान खान डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करेंगे. खबरों के मुताबिक सलमान खान डिस्ट्रीब्यूटर्स के 55 करोड़ रुपये लौटाने को राजी हो गए हैं.
कल इसी बारे में रणबीर कपूर से भी सवाल किया गया था. रणबीर कपूर ने कहा, "जिस चीज पर किसी दूसरे का नुकसान हुआ हो और जिससे आपने कमाई की हो, उसके लिए नुकसान की भरपाई करना सही है. लेकिन हां, यह व्यक्ति-व्यक्ति और फिल्म-फिल्म पर निर्भर करता है."
रणबीर ने कहा, "मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, इसलिए जब मेरे दादाजी की फिल्म 'बॉबी' रिलीज हुई थी, जब उन्होंने वितरकों और फिल्म प्रदर्शकों को ज्यादा हिस्सा दिया था. अगर मेरी फिल्म को नुकसान हुआ और मेरी उससे कमाई हुई, तो मैं निश्चित तौर पर उसकी भरपाई करूंगा."
अनुराग बसु निर्देशित 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को रिलीज होगी.