'ब्रह्मास्त्र' के लिए खून, पसीना...लीवर-किडनी सब दे दिया- ट्रेलर रिलीज़ से पहले रणबीर का मैसेज वायरल
Ranbir Kapoor On Brahmastra: हाल ही में, अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर रिलीज से पहले वीडियो शेयर कर फैंस को एक मैसेज दिया है.
!['ब्रह्मास्त्र' के लिए खून, पसीना...लीवर-किडनी सब दे दिया- ट्रेलर रिलीज़ से पहले रणबीर का मैसेज वायरल Ranbir Kapoor gave a message to fans before Brahmastra Trailer Out 'ब्रह्मास्त्र' के लिए खून, पसीना...लीवर-किडनी सब दे दिया- ट्रेलर रिलीज़ से पहले रणबीर का मैसेज वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/ac72ba45552dbd29d30c4b628ddea3d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor On Brahmastra: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का पिछले 5 सालों से बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिल्म की शूटिंग साल 2017 में शुरू हुई थी और करीब 5 साल के बाद आखिरकार ये सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर 15 जून 2022 को रिलीज किया गया. उससे पहले एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने सोशल मीडिया पर कहा है कि, वह इसके रिस्पॉन्स के लिए अंदर से मरे जा रहे हैं.
रणबीर कपूर ने जाहिर की एक्साइटमेंट
जैसा कि, आप जानते हैं कि, रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म के ट्रेलर के लिए एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, “कल मेरे लिए खास और अद्भुत दिन है. कल ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ का ट्रेलर आएगा. मैं जानता हूं कि, आप सभी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और मैं भी आप सभी के रिस्पॉन्स का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. वास्तव में अंदर से मरा जा रहा हूं.”
फिल्म को लीवर-किडनी सब दिया: रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने ये भी कहा कि, उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना खून-पसीना एक कर दिया है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि, मुझे फिर कभी ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा या नहीं. हमने इस फिल्म को बनाने के लिए अपना खून, पसीना, समय, दिल, आत्मा, लीवर, किडनी, सब कुछ दिया है और मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि, यह आप लोगों को उत्साहित और प्रसन्न करेगा. साथ ही आखिरी तक जोड़े रखेगा.” रणबीर ने अपने फैंस से निवेदन किया कि, वह ट्रेलर को देखें और अपनी प्रतिक्रियाएं दें. उन्होंने ये भी कहा कि, वह भले ही सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन वह सभी के कमेंट्स पढ़ेंगे और इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे.
Ranbir is here to get you ready for Brahmāstra's trailer! 😍
— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) June 14, 2022
Don't forget to comment with your Trailer reactions🤩🤩🤩
Trailer out tomorrow 💥💥#Brahmastra#RanbirKapoor @aliaa08 pic.twitter.com/kXiAVTCOyl
ब्रह्मास्त्र फिल्म के स्टार कास्ट
बता दें कि, ‘ब्रह्मास्त्र’ का निर्देशन जहां अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) कर रहे हैं, तो वहीं इसे प्रोड्यूस करण जौहर (Karan Johar), अपूर्व मेहता और नमित मल्होत्रा कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjun) और मौनी रॉय (Mouni Roy) जैसे सितारे नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें
आमिर खान के साथ फिल्म 'सरफरोश' में नज़र आई थीं सोनाली बेंद्रे, अब इस बात पर जताया अफसोस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)