इस दौरान सैम, आलिया भट्ट का हाथ पकड़कर बाहर निकलती नजर आईं. इसके अलवा रणबीर मम्मी नीतू कपूर के साथ बाहर निकलते नजर आए. आप नीचे की तस्वीरों में आलिया की रणबीर के परिवार के साथ बॉन्डिंग साफतौर पर देख सकते हैं.
इस दौरान एक और खास बात देखने मिली कि इस डिनर के लिए आलिया और सैम दोनों ही ड्रेस में भी ट्विनिंग करते दिखे. इस खास शाम के लिए आलिया और सैम दोनों सफेद रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आए.
बता दें कि कुछ दिन पहले रणबीर की भांजी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर भी पहुंची थी. इस दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें सैम कैमरा संभालते हुए नजर आ रही थी. इन दिनों आलिया और सैम की नजदीकियां काफी बढ़ती नजर आ रही हैं. वहीं, रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर को भी आलिया काफी पसंद हैं. हाल ही में रिद्धिमा ने आलिया को एक एविल आई ब्रेसलेट गिफ्ट भी किया था.
खास दिन किया था रणबीर ने प्रपोज
मुंबई मिरर के मुताबिक आलिया और रणबीर पिछले करीब 6 महिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये प्रेम कहानी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर शुरू हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने न्यू ईयर ईव को आलिया को प्रपोज किया था. ये उस वक्त की बात है जब दोनों फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बुल्गारिया गए हुए थे. हाल ही में GQ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए था कि ये रिश्ता अभी बहुत नया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि ये काफी फ्रेश है सभी इमोशन्स बेहद नए हैं.