Ranbir Kapoor Hit And Flop Films: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि उनकी यह फिल्म उनके अब तक के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली मूवी का रिकॉर्ड बनाएगी. बता दें कि यह रिकॉर्ड अब तक पिछले साल रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र' के पास है जिसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की शानदार कमाई की थी.


रणबीर कपूर ने साल 2007 में आई फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था जिसके जरिए सोनम कपूर ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉक्स ऑफिस पर 'सांवरिया' का लाइफटाइम कलेक्शन 20.92 करोड़ रुपए था और इसी के साथ रणबीर की पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.


20 में से 7 फिल्में हुईं फ्लॉप
कुल मिलाकर रणबीर कपूर ने अब तक के अपने 16 साल के बॉलीवुड करियर में 20 फिल्में की हैं. इसमें से उनकी एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और एक हिट फिल्म रही है. वहीं उनकी 7 फिल्मों का बेड़ा गर्क हो गया और वे फ्लॉप साबित हुईं.


ऐसा रहा बाकी फिल्मों का हाल



  • 'सांवरिया' के बाद रणबीर कपूर साल 2008 में फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' में नजर आए. उनकी फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 36.9 करोड़ रहा और इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

  • रणबीर कपूर की 'वेक अप सिड' (2009) बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 27.95 करोड़ रुपए था.

  • 2009 में ही रणबीर कपूर की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब' कहानी रिलीज हुई. इस फिल्म ने 64.60 करोड़ का कारोबार किया और बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही.

  • 2009 में रणबीर कपूर की तीसरी फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' रिलीज हुई. 16.55 करोड़ के साथ यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

  • रणबीर कपूर स्टारर राजनीति (2010) एक पॉलीटिकल ड्रामा फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 93.66 करोड़ रुपए कमाए थे. यह फिल्म भी सेमी हिट साबित हुई थी.

  • 2010 में रणबीर कपूर 'अंजाना अंजानी' में नजर आए. यह फिल्म भी कुछ खास कमाल न कर सकी और 40.29 करोड़ की कलेक्शन के साथ एवरेज रही.

  • 'रॉकस्टार' (2011) में रणबीर के जुनून को देखकर लगा कि यह फिल्म शायद हिट होगी. लेकिन 62 करोड़ कमाकर यह भी सेमी-हिट ही रह गई.

  • साल 2012 रणबीर कपूर के लिए लकी साबित हुआ और उनकी फिल्म 'बर्फी' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. पहली बार रणबीर की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया और 112.15 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया.

  • 'ये जवानी है दीवानी' के साथ रणबीर कपूर के किस्मत के सितारे चमके. उनकी यह फिल्म 188.57 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट साबित हुई.

  • एक हिट और एक सुपरहिट के बाद एक बार फिर रणबीर की सक्सेस पर ग्रहण लग गया और एक्टर ने लगातार चार फ्लॉप फिल्में दीं. उनकी फिल्म 'बेशर्म' (2013) घरेलू बॉक्स पर 59.79 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप रही.

  • 2015 में रणबीर कपूर की तीन फिल्में रिलीज हुईं और बदकिस्मती से तीनों ही फ्लॉप हो गईं. 'रॉय' का लाइफटाइम कलेक्शन जहां 44.52 करोड़ रहा तो वहीं 'बॉम्बे वेलवेट' को 23.67 करोड़ और 'तमाशा' को 67.26 करोड़ रुपए कमाकर ही शांत होना पड़ा.

  • रणबीर कपूर साल 2016 में अनुष्का शर्मा के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए. उनकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.48 करोड़ रुपए कमाए और सेमी-हिट रही.

  • साल 2017 में रणबीर कैटरीना कैफ के साथ 'जग्गा जासूस' में नजर आए. 54.16 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ उनकी यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई.

  • रणबीर कपूर के अब तक के करियर में सिर्फ एक 'संजू' ऐसी फिल्म रही है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 342.53 करोड़ रुपए रहा.

  • 2022 में रणबीर कपूर की 'शमशेरा' रिलीज हुई. लेकिन फिल्म का जादू न चल सका और 42.48 करोड़ के कारोबार के साथ यह फ्लॉप हो गई.

  • रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' भी साल 2022 में ही रिलीज हुई. फिल्म ने 257.44 करोड़ रुपए कमाए और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

  • आखिरी बार रणबीर श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आए थे. उनकी फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज हुई थी जिसने कुल 149.05 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी.


यहां देखें 'एनिमल' का ट्रेलर



ये भी पढ़ें: 'ये तुम्हारा करियर बर्बाद कर देगा...', The Dirty Picture में सिल्क का रोल करने पर Vidya Balan को मिली थी ऐसी वॉर्निंग