बॉलीवुड के लो फेज पर क्या है राय? पैपराजी के सवाल पर Ranbir Kapoor बोले- 'पहले पठान का कलेक्शन करें चेक'
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे ही एक इवेंट के दौरान एक्टर ने ‘पठान’ की सुपर सक्सेस पर भी अपना रिएक्शन दिया.
![बॉलीवुड के लो फेज पर क्या है राय? पैपराजी के सवाल पर Ranbir Kapoor बोले- 'पहले पठान का कलेक्शन करें चेक' Ranbir Kapoor In the promotional event of Tu Jhoothi Main Makkaar mentioned Shah Rukh Khan film and Pathaan collection बॉलीवुड के लो फेज पर क्या है राय? पैपराजी के सवाल पर Ranbir Kapoor बोले- 'पहले पठान का कलेक्शन करें चेक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/c2b2bf4445875d5a77587fafda1b52101677119370861209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor On Pathaan: इस साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. ‘पठान’ से शाहरुख खान ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया था और फैंस ने अपने सुपरस्टार की वापसी का जमकर जश्न मनाया और ‘पठान’ को भरपूर प्यार दिया. वहीं हाल ही में अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशनल इवेंट एक्टर रणबीर कपूर ने ‘पठान’ की सुपर सक्सेस पर भी बात की.
रणबीर कपूर ने ‘पठान’ की सुपर सक्सेस पर क्या दिया रिएक्शन
‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर से जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लो फेज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म का जिक्र किया. दरअसल रणबीर कपूर से पूछा गया था कि बॉलीवुड फिल्मों की बैक-टू-बैक बॉक्स ऑफिस अफसलताओं पर उनका क्या ख्याल है. इस पर एक्टर ने जवाब दिया, "आप क्या कह रहे हैं? क्या आपने पठान के कलेक्शन की जांच की है?" स्पाई थ्रिलर की सुपर सक्सेस पर रणबीर का रिएक्शन अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Ranbir Kapoor roasts a reporter by referencing #Pathaan Boxoffice Collection.@iamsrk pic.twitter.com/m2lQh0vhdm
— Swapon SRK Fan (@SRKianSwapon) February 22, 2023
‘पठान’ के कलेक्शन ने बॉलीवुड की दो नई जान
शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. और इस तरह से फिल्म ने बॉलीवुड के सूखे को भी पूरी तरह खत्म कर दिया है. हिटमेकर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म में शाहरुख खान के दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म वाईआरएफ यूनिवर्स की फिल्म है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा की है जोड़ी
वहीं लव रंजन के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ एक ब्रेक-अप आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है जो छिपे हुए इरादों के साथ एक यंग महिला (श्रद्धा कपूर) के प्यार में पड़ने का नाटक करता है. रणबीर और श्रद्धा के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, अनुभव सिंह बस्सी, मोनिका चौधरी, हसलीन कौर, राजेश जैस, आयशा रज़ा मिश्रा और कई अन्य कलाकार हैं.
ये भी पढ़ें:-Gadar 2 का नहीं हो रहा वेट तो उससे पहले Sunny Deol की Ghayal से लेकर Damini तक का ओटीटी पर लें मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)