ऋषि कपूर को खास अंदाज में बॉलीवुड ने दिया ट्रिब्यूट ! 'ओम शांति ओम' पर कुछ यूं थिरके रणबीर, विक्की, आलिया और आमिर खान
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन के रिलीज होने से पहले बॉलीवुड सितारों ने एक्टर को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.
बॉलीवुड लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन काफी लंबे इंतजार के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का प्रमोशन ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर कर रहे हैं. फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने से पहले बॉलीवुड सितारों ने बहुत ही खास अंदाज में ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट दिया है. बॉलीवुड ने लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर की लीगेसी को सेलिब्रेट करते हुए उनके पॉपुलर गाने ओम शांति ओम को रीक्रिएट किया है.
लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर के गाने के ट्रिब्यूट वीडियो में रणबीर कपूर, आमिर खान, करीना कपूर आलिया भट्ट, फरहान अख्तर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, अदर जैन और तारा सुतारिया थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. सभी सितारों ने रेट्रो लुक कैरी किया हुआ है और वह ऋषि कपूर की तरह 'ओम शांति ओम' गाने पर अपने स्टेप्स दिखा रहे हैं.
'कर्ज' फिल्म के 'ओम शांति ओम' गाने के रीक्रिएट वीडियो में ऋषि कपूर समेत सभी सेलेब्स को डांस करता देख सभी फैंस की यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं. हिंदी सिनेमा जगत के सितारों ने जिस तरह से ऋषि कपूर की यादों को संजोय रखने का प्रयास किया है वह सच में काबिल-ए-तारीफ है.
बता दें ऋषि कपूर के निधन के बाद उनकी फिल्म शर्मा जी नमकीन अधूरी रह गई थी. फिल्म को मेकर्स भी पूरा करना चाहते थे लेकिन ऋषि कपूर के बिना कैसे, इस सवाल पर कई तरह के प्रयास किए गए. यहां तक रणबीर कपूर को मेकअप कर फिल्माने की कोशिश भी हुई लेकिन असफल रहने के बाद मेकर्स ने फिल्म में परेश रावल को कास्ट किया. फिल्म के आधे हिस्से में ऋषि कपूर तो आधे में परेश रावल लीड किरदार के तौर पर दिखाई देंगे. फिल्म 31 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
RRR के हैंगओवर के बीच राजामौली की और फिल्में देखनी हैं? इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद
तेजस्वी के घर में घुसे फोटोग्राफर तो भड़के करण कुंद्रा, बोले 'वो मेरी गर्लफ्रेंड है...'