Animal: इस कारण रणबीर की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, बॉबी देओल को किस कर बैठे एक्टर
Animal: रणबीर कपूर और बॉबी देओल साथ में फिल्म एनिमल की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे. अब एक्टर्स ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर वापस लौट आए हैं.
![Animal: इस कारण रणबीर की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, बॉबी देओल को किस कर बैठे एक्टर ranbir kapoor kissed bobby deol on Animal London schedule wrap party Animal: इस कारण रणबीर की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, बॉबी देओल को किस कर बैठे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/6d9f9304bc69e47beaa33decca2732261681800125615330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal: रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की स्टार कास्ट काफी समय से लंदन में इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी. वहां शूटिंग पूरी होने पर रणबीर कपूर वापस अपने घर लौट आए हैं. अब हाल ही में शूटिंग पूरी होने पर फिल्म के सेट से सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है. जिसमें रणबीर बॉबी देओल को किस करते हुए और उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो आया सामने
लंदन में फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर स्टार कास्ट द्वारा इसके सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रणबीर और बॉबी के सामने केक रखा नजर आ रहा है. बॉबी हाथ में नाइफ लिए हुए हैं तो वहीं रणबीर बॉबी को 'आप शानदार हैं' कहकर किस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद बॉबी कहते हैं 'तुम शानदार हो, बल्कि सभी शानदार हैं.' इसके बाद रणबीर और बॉबी केक काटते हैं और उनके बैकग्राउंड में खड़े सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं.
View this post on Instagram
रणबीर के लिए चुनौतीपूर्ण है एनिमल में उनका रोल
हाल ही में तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने पीटीआई को बताया था कि एनिमल ने 'उन्हें हिला दिया'. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में उनका किरदार एक 'अल्फा' है और इसमें ग्रे शेड्स हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये उनके लिए एक नई जगह है और दर्शकों को उनसे ऐसा कुछ करने की उम्मीद नहीं है.
रणबीर ने कहा कि एनिमल उनके कम्फर्ट जोन से पूरी तरह बाहर है. उन्होंने कहा, "एक एक्टर के रूप में, ऐसी चुनौतियां जरूरी हैं क्योंकि इसने मुझे सच में हिलाकर रख दिया था. इसने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और ये महसूस कराया कि मैं कितना अधूरा हूं और एक बड़े स्तर तक पहुंचने के लिए मुझे कितना काम करने की जरूरत है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)