सरेआम Ranbir Kapoor ने Aditya Roy Kapur को किया किस, फैंस को आई 'ये जवानी है दीवानी' के बनी-अवि की याद
Ranbir-Aditya Video: रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर आदित्य को किस करते नजर आ रहे हैं.
![सरेआम Ranbir Kapoor ने Aditya Roy Kapur को किया किस, फैंस को आई 'ये जवानी है दीवानी' के बनी-अवि की याद Ranbir Kapoor kisses Aditya Roy Kapur fans love their Yeh Jawaani Hai Deewani vibes video viral सरेआम Ranbir Kapoor ने Aditya Roy Kapur को किया किस, फैंस को आई 'ये जवानी है दीवानी' के बनी-अवि की याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/735f53d6c36cdb1a2bc5c63ea06e24471657962144_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Aditya Roy Kapur Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Ro Kapur) को साथ देखकर हर बॉलीवुड फैन को फिल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Dewaani) की याद आ जाती है. इस फिल्म में बनी और अवि की दोस्ती देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था. आज भी इस फिल्म के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ये जवानी है दीवानी मूमेंट फैंस के लिए एक बार फिर क्रिएट हो गया है. शुक्रवार को एक अवॉर्ड फंक्शन में रणबीर और आदित्य मिले. आदित्य को मिलकर रणबीर इतना खुश हो गए कि उन्होंने सबके सामने आदित्य को किस कर लिया.
रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अवॉर्ड फंक्शन में रणबीर फोटोग्राफर्स के लिए पोज दे रहे थे. जैसे ही उन्होंने आदित्य को आता देखा वह बेहद खुश हो गए और दोनों ने साथ में पोज दिए.
View this post on Instagram
आदित्य को किया किस
आदित्य और रणबीर ने एक-दूसरे को हग किया. हग करने के बाद रणबीर आदित्य का हाथ पकड़कर उन्हें साथ में पोज देने के लिए ले गए. उसके बाद रणबीर ने आदित्य को किस किया. दोनों की बॉन्डिंग देखकर कई लोग बनी और अवि चिल्लाने लग गए.
फैंस को आई ये जवानी है दीवानी की याद
रणबीर-आदित्य को एक बार फिर साथ देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए. उनकी वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- सुपरहिट जोड़ी. वहीं दूसरे ने लिखा- बनी और अवि रीयूनियन.
फिल्म ये जवानी है दीवानी की बात करें तो इसमें रणबीर,दीपिका पादुकोण, आदित्य और कल्कि केकलिन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: बाबा भोले के फैन बने Khesari Lal Yadav, एक्टर की जुबां पर चढ़ा महादेव का नाम
Aamir Khan बने सास, सीरियल में मिला काम! यकीन ना हो तो देख लें ये Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)