बीवी के मंगलसूत्र से लेकर कलीरे तक में लिखवाया '8', अपने लकी नंबर से इतना ऑबसेस्ड है ये बॉलीवुड स्टार
Star Lucky Number: एक एक्टर ऐसा है जो अपने लकी नंबर से बहुत ऑब्सेस्ड है. उसने अपनी शादी की मेहंदी से लेकर बीवी के मंगलसूत्र तक में अपने लकी नंबर को लिखवा दिया.
![बीवी के मंगलसूत्र से लेकर कलीरे तक में लिखवाया '8', अपने लकी नंबर से इतना ऑबसेस्ड है ये बॉलीवुड स्टार ranbir kapoor lucky number is 8 mother neetu kapoor birthday alia seen in bhatt mehendi mangalsutra kaleera बीवी के मंगलसूत्र से लेकर कलीरे तक में लिखवाया '8', अपने लकी नंबर से इतना ऑबसेस्ड है ये बॉलीवुड स्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/07ffd22c9b7ae94f184a6d7d9a1cdeb11718283470010646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Star Lucky Number: बॉलीवुड में कई स्टार्स जहां अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए श्रद्धा रखते हैं तो वहीं वे लकी नंबर पर भी यकीन रखते हैं. किंग खान से लेकर करीना कपूर खान तक कई सितारे एक ही नंबर को हर जगह अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करते नजर आए हैं जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि वे उस नंबर को लकी मानते हैं.
बी-टाउन का एक एक्टर ऐसा भी है जो अपने लकी नंबर से इतना ऑब्सेस्ड है कि उसने अपनी शादी की मेहंदी से लेकर बीवी के मंगलसूत्र तक में उस नंबर को लिखवाया. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं. रणबीर कपूर का लकी नंबर '8' बताया जाता है.
8 तारीख को आता है मां का बर्थडे
सिड के सौ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रणबीर कपूर का लकी नंबर '8' बताया गया है. चैनल की मानें तो रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का बर्थडे '8' जुलाई को आता है. एक्टर की एक गाड़ी का नंबर प्लेट भी 8000 था. इतना ही नहीं एक्टर ने अपनी शादी में भी कई मौकों पर '8' नंबर का इस्तेमाल किया था.
आलिया के कलीरे-मंगलसूत्र में दिखा रणबीर का लकी नंबर
रणबीर कपूर ने अपनी शादी में हाथ पर मेहंदी लगाई थी. इस मेहंदी में फूल के डिजाइन के साथ '8' भी लिखा था. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग फोटोज सामने आई तो दिखा कि उनके हाथ के कलीरों में भी '8' नंबर जुड़ा था. इसके अलावा आलिया के मंगलसूत्र में भी '8' नंबर दिखाई दिया.
रणबीर ने मेंहदी से हाथ पर लिखा था '8'
गौर करने वाली बात ये भी है कि आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग अपनी शादी की '8' तस्वीरें शेयर की थीं. इसके साथ उन्होंने लंबा कैप्शन लिखते हुए आखिर में '8' बनाया था.
बता दें कि '8' को हॉरिजॉन्टली लिखा जाए तो ये इंफिनिटी का साइन होता है. अक्सर लोग अपने लव के लिए इस साइन का इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक, फिल्म मेकर करण जौहर ने फाइल किया था केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)