बॉलीवुड स्टार्स अक्सर फैंस के साथ अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में आ जाते हैं. हाल ही में रणबीर कपूर का एक फैन से हुई खास मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर रणबीर कपूर को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैन उनसे मिलने पहुंचा है और जब रणबीर कपूर आते हैं तो वो उनके पैर छूता है. फैन के इस जैस्चर को देख रणबीर काफी काम रहे और उन्होंने उससे बात करना शुरू किया. इसी दौरान फैन ने रणबीर कपूर को एक तोहफा दिया और उन्हें खोलने के लिए कहा. इस दौरान रणबीर कपूर एक सोफे पर बैठ गए और उनका फैन उन्हीं के पास जमीन पर बैठ गया.

इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि फैन से मिल रहे रणबीर का बर्ताव बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि उन्होंने न तो फैन को अपने पैर छूने से रोका और न ही अपने पास सोफे पर बैठने के लिए कहा.



हालांकि रणबीर कपूर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन ने खुद सामने आकर सफाई भी दी. फैन का एक और वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की बातें हो रही हैं कि रणबीर एक घमंडी एक्टर हैं, ये सब गलत है.

वो एक बेहद नेक दिल इंसान हैं और वो जमीन पर इसलिए बैठे थे क्योंकि वो उन्हें फोटो एल्बम दिखा रहे थे. ये फोटो एल्बम उन्होंने ही रणबीर कपूर को गिफ्ट में दी थी. रणबीर कपूर ने न सिर्फ उनकी इस एल्बम पर ऑटोग्राफ दिया बल्कि अपनी एक कैप गिफ्ट भी की.




आपको बता दें कि ये वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है. जहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्नास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं.