Ramayana Update: बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और बताया जा रहा है कि 'रामायण' पर आधारित अभी तक जितनी फिल्में बनी हैं ये उनमें से सबसे जबरदस्त बनने वाली है. रणबीर कपूर फिल्म में दो अहम किरदार निभाते नजर आएंगे, वहीं 'रामायण' के एक जरूरी पात्र जटायु की आवाज अमिताभ बच्चन बनेंगे.


नितेश तिवारी धार्मिक ग्रंथ 'रामायण' पर एक फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म के कई सितारों को लेकर खबर आई है और उनके कौन से किरदार होंगे इसपर भी बात हुई है. फिल्म रामायण से जुड़ी अब तक जितनी अपडेट्स आई हैं, चलिए उन सबके बारे में बताते हैं.






'रामायण' में रणबीर कपूर का होगा खास रोल


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण में रणबीर कपूर 'श्रीराम' का रोल प्ले करेंगे. ये तो उनका फिल्म में अहम रोल है लेकिन उनका दूसरा किरदार 'परशुराम' का होगा जो भगवान विष्णु के ही दूसरे अवतार माने जाते हैं. 'श्रीराम' और 'परशुराम' के किरदार के लिए रणबीर कपूर का डबल रोल हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है. 


वहीं 'रामायण' के अहम पात्रों में से जटायु भी हैं जिसे वीएफएक्स के जरिए तैयार किया जाएगा. लेकिन जटायु की आवाज अमिताभ बच्चन बनेंगे. जी हां, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म रामायण में जटायु की आवाज में अमिताभ बच्चन डबिंग करेंगे और इस तरह वो इस फिल्म से जुड़े रहेंगे.






'रामायण' की स्टार कास्ट में कौन-कौन है शामिल?


आईएमडीबी के मुताबिक, नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही फिल्म रामायण में श्रीराम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं, वहीं सीता माता का रोल साई पल्लवी निभा रही हैं. इनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि धार्मिक ग्रंथ रामायण में कुछ अहम किरदार थे जिनके रोल अलग-अलग कलाकार निभा रहे.


जिसमें हनुमान जी का रोल सनी देओल करेंगे, रावण का रोल साउथ सुपरस्टार यश करेंगे, मंथरा का रोल शीबा चड्ढा करेंगी, लारा दत्ता कैकेयी का रोल करेंगी, कुणाल कपूर इंद्र देव का रोल करेंगे, अरुण गोविल दशरथ का रोल करेंगे, इंदिरा कृष्णन कौशल्या का रोल करेंगी, रवि दुबे लक्ष्मण का रोल करेंगे. हालांकि, ये सभी किरदारों के नाम रिपोर्ट्स में जो दावा किया गया है उसके अनुसार लिखी गई हैं जिसमें बदलाव भी हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap की ये 4 फिल्में डालती हैं दिमाग पर गहरा असर, इनमें से एक तो परेशान भी कर सकती है आपको!