बचपन में जिस स्टार के फैन थे रणबीर कपूर, फिर की उनकी ही बायोपिक जो रही ब्लॉकबस्टर, जानें दिलचस्प किस्से
Sanju Box Office: रणबीर कपूर ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं लेकिन जैसी कमाई उनकी फिल्म संजू ने की वैसी किसी दूसरे नहीं की. फिल्म संजू की कमाई जबरदस्त रही और उससे भी धांसू रणबीर की एक्टिंग थी.
Sanju Box Office: राज कुमार हिरानी एक-दो साल में फिल्में बनाते हैं लेकिन जब बनाते हैं वो कमाल कर जाती हैं. राजकुमार के निर्देशन में बनी पहली फिल्म संजय दत्त के साथ थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. राज कुमार हिरानी ने संजय दत्त की दोस्ती के लिए एक फिल्म बनाई जिसका नाम संजू है. इस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने किया था और ये एक बायोपिक थी.
फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. उस साल की फिल्म संजू सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक बताई गई. फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से हैं चलिए बताते हैं.
'संजू' की रिलीज को पूरे हुए 6 साल पूरे
29 जून 2018 को रिलीज हुई फिल्म संजू का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में रणबीर कपूर, परेश रावल, सोनम कपूर, विक्की कौशल, मनीषा कोरिराला जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं.
'संजू' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रणबीर कपूर के करियर की फिल्म संजू सबसे बेस्ट फिल्म थी जिसने इतनी कमाई की. हालांकि, 2023 में फिल्म एनिमल ने उनकी ही उस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा और उससे ज्यादा कमाई कर ली. Sacnilk के अनुसार, फिल्म संजू का बजट 100 करोड़ रुपये का था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 588.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर बताया गया था.
'संजू' से जुड़े अनसुने किस्से
फिल्म संजू एक कमाल की फिल्म थी जिसने उम्मीद से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपको आईएमडीबी के अनुसार यहां बता रहे हैं.
1.रणबीर कपूर ने फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वो संजय दत्त के बहुत बड़े फैन रहे हैं. बचपन में उनके रूम में संजय दत्त के पोस्टर लगे होते थे.
2.फिल्म संजू के कई सीन रणबीर कपूर ने संजय दत्त के सामने ही शूट किये थे और वो उनके सामने काफी नर्वस फील करते थे. फिल्म में संजय दत्त का कैमियो भी था.
3.फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस का रोल मनीषा कोईराला ने निभाया था. संजय दत्त ने फिल्म देखने के बाद मनीषा को थैंक्यू कहा था क्योंकि उन्होंने उनकी मां का परफेक्टली रोल प्ले किया था.
4. फिल्म सांवरिया (2007) के बाद रणबीर कपूर और सोनम कपूर 11 साल बाद फिर से साथ काम किए. सोनम ने कहा था कि रणबीर के एक्टिंग स्किल में काफी बदलाव आए हैं.
5.परेश रावल ने सुनील दत्त का रोल प्ले किया था और उन्होंने बताया था कि दत्त साहब जैसा दिखने के लिए उन्होंने उनके कई वीडियो और फिल्में देखी थीं.