इतनी बड़ी हो गई है रणबीर कपूर की भांजी समारा, ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ेंगे होश, पैपराजी को देती थीं ऐसा लुक
Samara Sahni Transformation: रणबीर कपूर की भांजी समारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
![इतनी बड़ी हो गई है रणबीर कपूर की भांजी समारा, ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ेंगे होश, पैपराजी को देती थीं ऐसा लुक Ranbir kapoor niece samara sahni transformation big girl now viral videos social media इतनी बड़ी हो गई है रणबीर कपूर की भांजी समारा, ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ेंगे होश, पैपराजी को देती थीं ऐसा लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/28/7a4fcb02024f7c62d0a5c915f4a075571730091825668587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samara Sahni Transformation: एक्टर रणबीर कपूर अपनी भांजी समारा साहनी से काफी क्लोज हैं. समारा और रणबीर की क्यूट-क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती थीं. समारा की मां रिद्धिमा कपूर भी इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती थीं. अब समारा काफी बड़ी हो गई हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव हैं. समारा के वीडियोज और फोटोज चर्चा में रहते हैं. वो अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए फोटोज और वीडियोज चर्चा में रहते हैं.
पैपराजी को पोज देना है पसंद
समारा को फोटोज क्लिक करवाना बहुत पसंद है. वो पैपराजी भी जमकर पोज देती हैं. एक बार समारा अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं तो उन्होंने पैपराजी को खूब पोज दिए थे. इस दौरान रिद्धिमा ने उन्हें लगातार मना करती नजर आई थी. वहीं करीना कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में भी समारा ने रणबीर कपूर के साथ पैप्स को पोज दिए थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
समारा अब काफी बड़ी हो गई हैं. वो अपने फैशन स्टाइल से भी लाइमलाइट में रहती हैं. समारा को क्रॉप टॉप औ जीन्स में अक्सर देखा जाता है. रिद्धिमा ने एक बार समारा के इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर भी रिएक्ट किया था. रिद्धिमा ने कहा था कि वो समारा की सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर काफी घबराती हैं. उन्होंने बेटी को अकाउंट को प्राइवेट रखने के लिए भी कहा है. रिद्धिमा समारा की इंस्टाग्राम एक्टिविटीज पर नजर रखती है. रिद्धिमा ने बताया था कि समारा हर दिन अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.
कब हुई थी रिद्धिमा और भरत की शादी?
बता दें कि बता दें कि रिद्धिमा ने 2006 में भरत साहनी संग शादी की थी. शादी से पहले उन्होंने 5 साल तक डेट किया था. उन्हें इस शादी से सिर्फ एक ही बेटी है. समारा का जन्म 2011 में हुआ था. समारा 13 साल की हैं. रिद्धिमा दिल्ली में रहती हैं और मुंबई आती-जाती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Singham Again Box Office: 1000 करोड़ पर अजय देवगन-रोहित शेट्टी की नजर, ऐसा रहा है पिछली 10 फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)