Brahmastra Part 2: 'पहले से 10 गुना बड़ा होगा फिल्म का दूसरा पार्ट', Ranbir Kapoor ने Brahamastra 2 को लेकर दिया खास अपडेट
Brahmastra Part 2: रणबीर कपूर ने 'ब्रह्मास्त्र 2' को लेकर कहा कि ये 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिव' से अलग होगी. उन्होंने बताया कि अगले साल के आखिर या 2025 की शुरुआत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.
Brahmastra Part 2: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स रिलीज होगी. वहीं उनके पास पाइपलाइन में अभी नितेश तिवारी की 'रामायण' और अयान मुखर्जी की ''ब्रह्मास्त्र पार्ट 2'' भी है. इस बीच रणबीर कपूर ने 'ब्रह्मास्त्र 2' को लेकर बात की है और बताया है कि कैसे अयान मुखर्जा का ये अगला प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिव' से अलग होगा.
अपने प्रशंसकों के साथ जूम चैट में बात करते हुए रणबीर कपूर ने बताया कि फिलहाल 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 को लिखना काफी मुश्किल है. हम हर समय इस पर काम कर रहे हैं. अभी पिछले हफ्ते ही अयान ने मुझे फिल्म सुनाई थी और वह भाग 1 से 10 गुना बड़ा होने वाला है - उसके आइडिया, उसकी सोट और उसके कैरेक्टर.'
कबसे शुरू होगी 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' की शूटिंग?
रणबीर ने आगे बताया कि अयान मुखर्जी इन दिनों वॉर 2 में बिजी हैं. उन्होंने कहा- 'वॉर 2 को अगले साल के बीच तक खत्म करने की प्लानिंग है और उम्मीद है कि हम अगले साल के आखिर या 2025 की शुरुआत तक शूटिंग शुरू कर देंगे. हालांकि फिल्म पर पहले से ही बहुत काम हो रहा है.' पहले पार्ट को क्रिटिसाइज किए जाने को लेकर रणबीर ने कहा, 'हमने फिल्म के लिए किए गए क्रिटिसिजम को समझा, इसके लिए क्या काम कर सकता है और क्या नहीं किया.'
क्या होगी पार्ट वन से अलग?
एक्टर ने आगे कहा, 'हमने शिव और ईशा की गायब केमिस्ट्री पर बातचीत और कमेंट्स, सब कुछ पर बात की है. बहुत सारी आलोचनाएं क्रिएटिव थीं और हमने इसे अपने दायरे में ले लिया है और हम इसे समझने और उससे आगे जाने की कोशिश कर रहे हैं.'
'एनिमल' के बाद 'रामायण' में दिखेंग रणबीर
बता दें कि रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस का रोल निभाएंगी. इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे. वहीं नितेश तिवारी की 'रामायण' की बात करें तो फिल्म में जहां रणबीर राम का रोल अदा करेंगे तो वहीं एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता और यश रावण का किरदार निभाते दिखाई देंगे.