Animal में इतना क्रूर किरदार निभाने जा रहे हैं Ranbir Kapoor, स्क्रिप्ट सुन कर रह गए थे दंग
Ranbir Kapoor Upcoming Film Animal: रणबीर कपूर के फैंस तैयार हो जाएं. फैंस ने अब तक रणबीर को इस तरह के रोल में नहीं देखा होगा. 'एनिमल' में अपने कैरेक्टर के बारे में उन्होंने बहुत कुछ बताया है.
![Animal में इतना क्रूर किरदार निभाने जा रहे हैं Ranbir Kapoor, स्क्रिप्ट सुन कर रह गए थे दंग Ranbir Kapoor on playing a grey character in Animal I hope the audience is ready for that film from me Animal में इतना क्रूर किरदार निभाने जा रहे हैं Ranbir Kapoor, स्क्रिप्ट सुन कर रह गए थे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/5fe13254bce443432402ad8120feb9ca1658821886_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Playing Grey Character In Animal: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी हुई है. उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब उनका पूरा ध्यान अपनी अगली फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) पर है, जिसकी शूटिंग दिल्ली में शुरू हो गई है. यह फिल्म रणबीर के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें वह ‘ग्रे शेड’ में दिखने वाले हैं. संदीप रेड्डी वंगा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और इसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अहम भूमिकाओं में हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर इस फिल्म और अपने रोल के बारे में खुलकर बात करते नजर आए. मिड-डे से बातचीत में रणबीर ने खुलासा किया कि वह ‘एनिमल’ में एक क्रूर गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे और अनिल कपूर उनके दबंग पिता की भूमिका में दिखेंगे.
रणबीर ने कहा- अब तक नहीं निभाया ऐसा किरदार
रणबीर से जब पूछा गया कि किस तरह उन्हें अपने करियर के पहले ‘ग्रे शेड’ रोल के लिए एप्रोच किया गया तो उन्होंने कहा कि वह स्क्रिप्ट सुनकर हैरान रह गए. रणबीर ने स्वीकार किया कि उन्होंने अब तक अपने करियर में जितने भी रोल किए हैं, उनमें ये सबसे शॉकिंग है.
रणबीर ने कहा, ‘’एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए यह एक बड़ा अवसर है. कोई भी मुझसे इस तरह का रोल करने की उम्मीद नहीं कर सकता है. मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक मेरी तरफ से उस फिल्म के लिए तैयार हैं.’’
‘एनिमल' (Animal) के लिए रणबीर (Ranbir Kapoor) बहुत ज्यादा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से भी गुजरे हैं. उन्होंने अप्रैल में इसके लिए खास तौर से ब्रेक भी लिया था. अपने ‘ग्रे-शेड’ रोल को जस्टिफाई करने के लिए उन्हें अपने मसल्स पर बहुत काम करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: RGV On Ranveer Singh: रणवीर सिंह के वायरल फोटोशूट पर राम गोपाल वर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- जब महिलाएं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)