बॉलीवुड के सुपरस्टार हीरो रणबीर कपूर आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. उनकी भोली सूरत से उनकी मासूमियत टपकती है. हालांकि उनकी सूरत जितनी मासूम है वह असल जीवन में उतने मासूम नहीं हैं. उनका बचपन तो बहुत ही शरारत भरा रहा है. रणबीर के बचपन का एक किस्सा सुनाते हुए मां नीतू कपूर ने बताया कि एक बार उसने न्यूयॉर्क में शरारत से फायर ब्रिगेड को कॉल कर दिया था. हाल ही में नीतू कपूर Super Dancer 4 शो के सेट पर गई थीं. वहां उन्होंने जजेज और कंटेस्टेंट के साथ डांस मूव भी किए. इसके साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर के बचपन के कई किस्से भी सुनाए. 


अलार्म दबाकर चुप हो गया
शो के दौरान नीतू कपूर ने बताया कि रणबीर बचपन में बहुत शरारती था. वह उस घटना को याद कर कहती है कि एक बार रणबीर ने फायर ब्रिगेड को आने के लिए कहा. नीतू ने कहा, उस समय हमारा परिवार न्यूयॉर्क में था. जिस बिल्डिंग में हम थे, वहां रणबीर ने देखा कि ऊपर फायर अलार्म लगा हुआ है. उसने उसे खींच लिया. नीतू कहती हैं, उसने देखा और सोचा कि क्या होगा अगर इसको मैं दबाउंगा. इसके बाद अलार्म दबाकर चुप हो गया. अचानक बिल्डिंग के नीचे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आ गईं. रणबीर डर गया. हालांकि रणबीर ने यह बात किसी को बताई नहीं, बस अपनी दादी के पास चली गया. इसके बाद रणबीर ने दादी को चुपके से बता दिया कि यह मैंने किया. पर किसी को बताना नहीं. 


रणबीर ने पहली सैलरी में से मेरे लिए लंच लाया था 
नीतू ने एक और वाक्ये को याद करते हुए बताया कि जब रणबीर को पहली सैलरी मिली तो उसने मेरे लिए लंच खरीद कर लाया और एक गाने पर डांस भी किया. नीतू ने शो के दौरान बताया कि जो भी गेस्ट आते हैं वह दादा (अनुराग बसु) के साथ डांस करते हैं. मैंने दादा को गेस्ट के साथ डांस करते हुए देखा है. मुझे बहुत दिल कर रहा है कि मैं अपने बेटे का गाना इनके साथ करूं. इसके बाद नीतू कपूर ने रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस के गाने गलती से मिस्टेक पर अनुराग बसु के साथ गाना गाया. नीतू अक्सर रिएलिटी शो के सेट पर जाती रहती हैं. पहले वे अक्सर अपने पति ऋषि कपूर के साथ रिएलिटी शो में जाती थी. लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद अब वह अकेले जाती हैं और कई मौके पर उन्हें याद कर भावुक हो जाती हैं. 


ये भी पढ़ें-


Juhi Parmar: जूही परमार का इंस्टाग्राम पोस्ट आ गया था विवादों में, एक्ट्रेस ने अब कही ये बात


Jasmin Bhasin Birthday: भोले अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं जैस्मीन भसीन, अली गोनी को कर रही हैं डेट