Ranbir Kapoor Shamshera Promotion: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इन दिनों एक्टर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वाणी कपूर (Vaani Kapoor) फिल्म में रणबीर संग रोमांस करती नजर आएंगी. हाल ही में रणबीर ने आर टेप्स के तीन एपिसोड रिलीज किए जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकार, फिल्म और विलेन बनने की चाहत का खुलासा किया था. रणबीर का एक टॉक शो भी आ गया है. 'द अदर कपूर शो' के नाम से यशराज फिल्म्स के सोशल मीडिया अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. रणबीर इस टॉक शो में खुद का ही इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं. जी हां जैसे 'शमशेरा' में आपको उनका डबल रोल दिखने वाला है ठीक वैसे ही इस टॉक शो में भी वो डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं.
नेपोटिज्म पर रणबीर कपूर का मजेदार जवाब:
The Other Kapur Show में शुरुआत में रणबीर ऐसा सवाल कर रहे हैं मानो इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म के मुद्दे पर वो खुद पर ही निशाने साध रहे हैं. दो कपूर के इस इंटरव्यू में एक Kapoor खानदान से रणबीर कपूर हैं तो दूसरे Kapur. जिसमें वो बोलते नजर आ रहे हैं कि मेरे सेकेंड नेम में 'U' है और तुम्हारे में 'OO' यही वजह है कि Kapur होने के चलते मेरे हाथ से 'सावरिया' निकल गई और Kapoor होने की वजह से तुम्हें ये फिल्म मिल गई. कुल मिलाकर ये वीडियो काफी मजेदार है.
शमशेरा के प्रमोशन मेमं जुटे रणबीर कपूर:
इसके अलावा इस वीडियो में उनके हिट और फ्लॉप फिल्मों की भी बात हो रही हैं. रणबीर की फिल्म 'बेशर्म' फ्लॉप साबित हुई थी और उनका अभिनय भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था. उस पर भी रणबीर खुद पर ही तंज कसते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में आलिया भट्ट की फिल्मों और रणबीर कपूर से उनकी शादी को लेकर भी डिस्कशन देखने को मिल रहा है.
बता दें रणबीर कपूर ने 'शमशेरा' (Shamshera) के प्रमोशन के लिए एकदम अलग तरीका निकाला है. पहले आरके टेप्स और अब 'द अदर कपूर शो'. आपको बता दें 'शमशेरा' फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का डबल रोल देखने को मिलेगा. फिल्म का ट्रेलर दमदार रहा और दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉस मिला. रणबीर फिल्म में एक डकैत के रोल में नजर आएंगे, वहीं वाणी कपूर (Vaani Kapoor) एक नाचने वाली की भूमिका निभा रही हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नेगेटिव रोल भी आप सभी का ध्यान खींचने वाला है. हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में 22 जुलाई को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
Vikram Hospitalized: साउथ एक्टर विक्रम की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के अस्पताल में कराया गया भर्ती