Ranbir Kapoor Troll For Pushes Paparazzi: रणबीर कपूर बीती रात अपनी सास और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदन के बर्थडे डिनर पर दिखाई दिए. डिनर से लौटते हुए जहां आलिया आसपास मौजूद फैंस से मुस्कुराकर मिलीं, तो वहीं रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया कि वे ट्रोल हो गए. रणबीर का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी को धक्का देते दिख रहे हैं. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर अपनी वाइफ आलिया के साथ अपनी कार की तरफ आते हैं. जैसे ही आलिया कार में बैठती हैं, रणबीर उनकी गाड़ी की तरफ खड़े पैपराजी का हाथ पकड़कर उन्हें दूसरी तरफ कर देते हैं. एक्टर की इस हरकत पर अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 






'रणबीर को शर्म आनी चाहिए'
एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- 'आलिया पहले ही कार में बैठ चुकी थी, उस लड़के को खींचने और धक्का देने की कोई वजह नहीं थी.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'देखो रणबीर ने उस आदमी को कैसे खींचा, रणबीर को शर्म आनी चाहिए.' एक शख्स ने कमेंट किया- 'जब इनकी फिल्म आती है तब ये फ्रेंडली हो जाते हैं और अब. मैं जानता हूं कि वो इंसान काफी करीब था लेकिन क्या उसे ऐसे धक्का देना ठीक था?' इसके अलावा एक ने कहा- 'किसी को खींचने की जरूरत नहीं है. याद रखें, अगर आपके पास जनता का समर्थन नहीं है, तो आपकी सभी फिल्में फ्लॉप हो जाएंगी.'



बर्थडे डिनर पर साथ दिखी भट्ट-कपूर फैमिली
बता दें कि सोनी राजदन के बर्थडे डिनर पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा नीतू कपूर भी पहुंची थीं. इसके साथ ही पूरी भट्ट फैमिली भी दिखाई थी. रणबीर ने ससुर महेश भट्ट के साथ पोज भी दिए थे.


रणबीर-आलिया का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर रणबीर कपूर आखिरी बार एनिमल में नजर आए थे. अब वे रामायण की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं आलिया भट्ट हालिया रिलीज फिल्म जिगरा में दिखीं. उनके पास अल्फा और लव एंड वॉर जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. 


ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर के साथ मां सोनी राजदन के बर्थडे डिनर में पहुंचीं आलिया भट्ट, कपूर-भट्ट फैमिली ने एक साथ दिए पोज, देखें फोटोज