Ranbir Kapoor का पैर फिसला तो गिरते-गिरते बचे 'रामायण' के एक्टर, फैंस का कुछ यूं आया रिएक्शन
Ranbir Kapoor Viral Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनका पैर सीढ़ियों से स्लिप कर गया लेकिन वो गिरते-गिरते बच गए. फैंस ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी.
![Ranbir Kapoor का पैर फिसला तो गिरते-गिरते बचे 'रामायण' के एक्टर, फैंस का कुछ यूं आया रिएक्शन ranbir kapoor ramayana actor slipped but saved falling watch viral video Ranbir Kapoor का पैर फिसला तो गिरते-गिरते बचे 'रामायण' के एक्टर, फैंस का कुछ यूं आया रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/4d0fb2bd0880feef7701b90d55a645cd1714297932278950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Viral Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 27 अप्रैल को दो वजहों से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहे. एक तो उनकी आने वाली फिल्म रामायण के सेट से दो तस्वीरें वायरल हुईं. जिसमें रणबीर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आए और साई पल्लवी माता सीता का रोल प्ले करती नजर आईं. वहीं दूसरी वजह थी कि रणबीर कपूर का पैर एक इवेंट में फिसल गया और वीडियो वायरल हो गया.
रणबीर कपूर किसी इवेंट में पहुंचे जहां से निकलते हुए उनका पैर फिसल गया. फैंस भी इस वाकया से हैरान रह गए. हालांकि रणबीर गिरे नहीं उन्होंने संभाल लिया लेकिन वो वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया.
रणबीर कपूर का वीडियो हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर कपूर किसी इवेंट पर गए हैं. रणबीर कपूर का ब्लैक लुक फैंस को खूब भा रहा है. उसी बीच उनका पैर सीढ़ियों पर स्लिप कर जाता है लेकिन एक्टर उसे तुरंत संभाल लेते हैं. उनके चेहरे पर वो बिल्कुल शिकन नहीं आने देते और यही अंदाज फैंस को भा रहा है.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर के इस वीडियो पर फैंस ने ढेरों कमेंट्स किए. किसी ने आरके को संभलने के लिए कहा तो किसी ने रणबीर को हार्ट इमोजी भेजी. बहुत से फैंस रणबीर को सबसे हैंडसम एक्टर बता रहे हैं. किसी ने कहा कि रणबीर कपूर हर जगह छाया हुआ है. रणबीर के इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें, नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कई महीने पहले से सिगरेट, शराब, नॉनवेज और भी कई चीजों को त्याग दिया है. एक्टर ने एक इवेंट में बताया था कि स्मोकिंग और शराब तो बेटी के जन्म के समय ही छोड़ दिया था. अब ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं तो आगे से उन गलत चीजों को हाथ भी नहीं लगाएंगे. रणबीर अपनी इस आने वाली फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं.
गौरतलब है कि साल 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल आई थी जो ब्लॉकबस्टर रही. उस फिल्म में रणबीर का लुक और अंदाज काफी पसंद किया गया. फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई. अब रणबीर की आने वाली फिल्मों से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)