नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं होता कि वह बॉलीवुड के सबसे सफल युवा कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग में मिली सफलता उनके कठिन परिश्रम और दृढ़ता का परिणाम है. रणवीर सिंह ने वर्ष2010 की फिल्म“ बैंड बाजा बारात” के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत जोखिम उठाया और यश राज फिल्म जैसे बड़े बैनर द्वारा लॉन्च किए जाने से पहले“ नियमित तैयारी” की.
रणवीर ने कहा, “मैं खुद को दर्शकों के सामने बैठा हुआ महसूस करता था. मैं हर दिन उठकर सोचता था कि मैं सपना देख रहा हूं. मैं हिंदी सिनेमा की धुन में इस कदर रमा रहता था. हाथ में पोर्टफोलियो लेकर मैंने मुंबई में तीन साल तक संघर्ष किया. मैंने नियमित अभ्यास किया. मैंने अपनी किस्मत खुद बनाई. मैंने खुद के लिए ऐसी स्थितियां बनाई जहां मुझे अच्छा काम मिलने लगा और मैं उसके हिसाब से ढलने लगा.’’
रणवीर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया. रणवीर ने बताया 'मुझसे पहले फिल्म 'बैंड बाजा बारात' रणबीर कपूर को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. यश राज फिल्म्स को नए चेहरे की तलाश थी. मुझे कॉल आया. मुझे समझ आ गया कि यही समय है. रणवीर सिंह ने कहा कि उनके मार्गदर्शक और फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने उनमें विश्वास दिखाकर अभिनेताओं को‘‘ विरासत” नहीं बल्कि उनकी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ाने का एक महान उदाहरण पेश किया.
रणवीर ने पद्मावत विवाद पर भी तोड़ी चुप्पी
‘पद्मावत’ के निर्माता फिल्म प्रदर्शित होने के50 दिन पूरे होने पर उत्सव मना सकते हैं, जिसने इतने दिनों में300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है लेकिन रणवीर सिंह अभी भी फिल्म विवाद से प्रभावित लगते हैं. उनका कहना है कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर किया गया‘ हमला’ उन्हें‘ क्रोधित’ करने वाला रहा.
रणवीर ने कहा कि फिल्म और इसके प्रदर्शनसे जुड़े नाटक ने उन्हें गुस्से से भर दिया, लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने की सख्त मनाहीं कर रखी थी. रणवीर ने कहा, ‘‘ यह बहुतही हताश करने वाली प्रक्रिया थी, क्योंकि इसमें से कुछ भी मेरे नियंत्रण में नहीं था. यह बहुत क्रोधित करने वाला था. इसने मुझे गुस्से से भर दिया था. जो कुछ मैं देख रहा था, इस पर मैं कुछ कहना चाहता था, कुछ करना चाहता था, क्योंकि मेरी समझ से वह बिल्कुल गलत था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं कुछ नहीं कर सका. मुझसे कुछ नहीं करने के लिये कहा गया था... मैं इस लड़ाई का नेतृत्व नहीं कर रहा था. इसका नेतृत्व फिल्म के निर्माता और निर्देशक कर रहे थे. मुझे उनका सम्मान करना था और उन्होंने स्पष्ट तौर पर मुझसे इससे दूर रहने को कहा था. मुझसे कुछ नहीं बोलने के लिये कहा गया था. उन्होंने कहा था कि तुम कुछ नहीं कहोगे. तुम कुछ भी कहोगे, तो वह इस मुद्दे को और खराब बना देगा. कृपया अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखो.’’
रणबीर कपूर की एक ''ना'' ने बना दिया रणवीर सिंह का करियर ,जानें कैसे
ABP News Bureau
Updated at:
19 Mar 2018 09:11 AM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं होता कि वह बॉलीवुड के सबसे सफल युवा कलाकारों में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -