रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में जी जान लगा रहे हैं. आए दिन वो कभी इनडोर तो कभी आउटडोर पर शूटिंग करते नजर आते हैं. इस साल रणबीर की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.


इसे लेकर उनका कहना है कि एक एक्टर के फिल्मों की रिलीज में इतना गैप होना अच्छा नहीं . मेरी पिछली फिल्म संजू पिछले साल रिलीज हुई थी और ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी. दोनों फिल्मों की रिलीज में करीब 2 साल का अंतर है. लेकिन अयान इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और इस फिल्म की टीम भी इसमें अपनी जी जान लगा रही है.

पहली फिल्म के लिए ऋषि कपूर को मिला था नेशनल अवॉर्ड, अब कैंसर को दी मात

इतना ही रणबीर ने आरके स्टूडियो के बिकने पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि यकीनन ये दुखद है कि अब आरके स्टूडियो नहीं है लेकिन आरके हमारे अंदर जिंदा है. हम इस लेगेसी को अपनी एक्टिंग और फिल्मों में अपने योगदान से जारी रखेंगे.

ऋषि कपूर पर पहली बार बोले रणबीर

कैंसर से जंग जीत चुके ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर भी रणबीर कपूर ने पहले बार बात की. उन्होंने बताया कि अब ऋषि कपूर पहले से बेहतर हैं और जल्द ही देश वापस भी लौट आएंगे.

1948 में राज कपूर ने रखी थी RK स्टूडियो की नींव, अब उसकी जगह बनेगा शॉपिंग कांप्लेक्स

रणबीर ने कहा, वो अब पहले से काफी बेहतर हैं और लगातार रिकवर कर रहे हैं. उम्मीद है कि वो कुछ ही दिनों में देश वापस लौट आएंगे. जिंदगी को लेकर उनका जज्बा और सकारात्मकता बहुत हाई है. बीता एक साल उनके लिए यकीनन बहुत मुश्किल रहा है. उनकी बस एक ही इच्छा है कि वो वापस लौट आएं और एक बार फिर फिल्मों में काम शुरू करें.

कैंसर से जंग जीत चुके ऋषि हुए भावुक, कहा- नीतू मेरे साथ हर कदम पर मजबूती से खड़ी रही