अनुष्का शर्मा से प्यार कर बैठा था एक हीरो, जब Ranbir Kapoor ने किया था खुलासा, एक्टर ने सरनेम भी बताया था
Ranbir Kapoor: ऐ दिल है मुश्किल के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने खुलासा किया था कि एक एक्टर अनुष्का शर्मा से प्यार कर बैठा था. रणबीर ने उस अभिनेता का सरनेम भी बता दिया था.
Ranbir Kapoor On Anushka Sharma: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं. अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर भी इन्ही सितारों में शामिल हैं. इस जोडी ने 2016 में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों ने अपनी दोस्ती और रिश्तों के बारे में जमकर बात की थी. एक मजेदार सेगमेंट के दौरान, रणबीर ने अनुष्का के बारे कुछ ऐसा खुलासा किया था कि हर कोई हैरान रह गया था.
अनुष्का शर्मा के प्यार में पड़ गया था एक एक्टर
रणबीर कपूर ने अनुष्का शर्मा को फ्रेंड-जोनिंग में "चैंपियन" बताया था. इसके साथ ही एनिमल एक्टर ने खुलासा किया था कि अनुष्का का एक अभिनेता दोस्त वास्तव में उनके प्यार में पड़ गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने उससे दोस्ती कर ली थी. रणबीर द्वारा किए गए इस खुलासे ने अनुष्का को भी हैरान कर दिया था. लेकिन उन्होंने तुरंत इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वह एक आर्मी बैकग्राउंड से हैं. उनके पिता सेना में थे - उनके हमेशा मेल फ्रेंड रहे हैं. उनके लिए, लड़कों और लड़कियों दोनों के साथ बॉन्ड बनाना नेचुरल था, और उन्होंने कभी भी दोस्ती को जेंडर के चश्मे से नहीं देखा.
रणबीर ने अनुष्का पर फिदा हुए एक्टर का सरनेम भी बताया था
इस पर रणबीर ने कहा था, “अगर ये पर लड़कों को समझ में नहीं आता है. अच्छा, इसके साथ मुझे पता है, जो अच्छी दोस्ती दोस्ती में उनको इससे प्यार हो गया. और उन्होंने बोला कि, 'नहीं यार, ऐसा कुछ नहीं, मैं दोस्ता हूं.'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं सिर्फ ये बोल दूंगा उसका भी सरनेम कपूर है.''
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर पर्सनल फ्रंट
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में एक इंटीमेट फंक्शन में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग की थी. जनवरी 2021 में, उन्होंने अपनी बेटी, वामिका और फरवरी 2024 में, एक बेटे अकाय कोहली का वेलकम किया. ये जोड़ा पेरेंटिंग लाइफ को एंजॉय कर रहा है. कपल बच्चों संग ज्यादातर लंदन में ही रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं.
दूसरी ओर, रणबीर कपूर ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की है और उनकी एक बेटी राह कपूर है।
ये भी पढ़ें:-पत्नी सुनीता संग नहीं रहते हैं गोविंदा? एक्टर की पत्नी ने किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'किसी आदमी पर भरोसा मत करो'