ऋषि कपूर के निधन पर क्यों नहीं रोए थे बेटे रणबीर कपूर? पिता संग रिश्ते पर बोले- 'मुझे पछतावा है...'
Ranbir Kapoor On Rishi Kapoor Demise: रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि जब उनके पिता ऋषि कपूर का निधन हुआ तो वे बिल्कुल नहीं रोए थे. एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने पिता संग अपने रिश्ते पर भी बात की है.
Ranbir Kapoor On Rishi Kapoor Demise: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने मई 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब चार साल बाद उनके बेटे और एक्टर रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि जब उनके पिता ऋषि कपूर का निधन हुआ तो वे बिल्कुल नहीं रोए थे. रणबीर ने ये भी बताया है कि कैसे अपने पिता के जीते जी उनके साथ अपने रिश्ते को ना सुधार पाने पर वे खुद को दोषी समझते हैं.
निखिल कामथ को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा- 'मैंने बहुत पहले ही रोना बंद कर दिया था, जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैं रोया भी नहीं. जब मैं अस्पताल में रात बिता रहा था, तो डॉक्टर ने मुझसे कहा कि ये उनकी आखिरी रात है, वो कभी भी जा सकते हैं.'
'मुझे पैनिक अटैक पड़ा...'
रणबीर ने आगे बताया- 'मुझे याद है कि मैं कमरे में गया और मुझे पैनिक अटैक पड़ा. मुझे नहीं पता था कि मैं अपने आप को कैसे एक्सप्रेस करूं. अभी बहुत कुछ हो रहा था जिसे झेलना था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने शोक जाहिर किया और नुकसान को समझा है.'
पिता संग दूरियां ना मिटा पाने का है पछतावा
'एनिमल' एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का भी पछतावा है कि वे अपने पिता ऋषि कपूर के साथ अपनी दूरियों को खत्म नहीं कर सके. वे कहते हैं- 'जब उनका इलाज चल रहा था तब हमने न्यूयॉर्क में एक साल साथ बिताया था. वो अक्सर उसके बारे में बात करते थे. मैं वहां 45 दिनों तक था और एक दिन वो आए और रोने लगो. उन्होंने कभी भी मेरे सामने उस तरह की कमजोरी नहीं दिखाई थी.'
'मैं दोषी महसूस करता हूं कि मुझे इतनी...'
रणबीर ने आगे बताया- 'ये मेरे लिए बहुत अजीब था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझे उन्हें पकड़ना चाहिए या गले लगाना चाहिए. मुझे सचमुच दूरी का एहसास हुआ. मैं दोषी महसूस करता हूं कि मुझे इतनी हिम्मत नहीं हुई कि मैं हम दोनों के बीच की दूरियां खत्म कर सकूं और जाकर उन्हें गले लगा सकूं, उन्हें थोड़ा प्यार दे सकूं.'
पिता के निधन पर क्यों नहीं रोए रणबीर कपूर?
रणबीर कपूर कहते हैं कि लोगों की परवरिश ये कहते हुए की जाती है कि वो जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा- 'मेरी मां, बहन, पत्नी, एक बच्चा है और मेरे पिता का निधन हो गया है... क्या मैं अपनी कमजोरी दिखा सकता हूं? मुझे नहीं पता कि ये क्या है, लेकिन मैंने इसे दिखाया नहीं.'
ये भी पढ़ें: Bad Newz Box Office Collection Day 9: 'बैड न्यूज' की फिर बढ़ी कमाई, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंची फिल्म